Laapataa Ladies BO Collection Day 6: किरण राव निर्देशित 'लापता लेडीज' 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज था लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ये दर्शकों को लुभा नहीं पाई. फिल्म की ओपनिंग काफी ठंडी रही थी और उसके बाद भी ये बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत नहीं कर पाई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान द्वारा को-प्रोड्यूस कॉमेडी ड्रामा फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है, हालांकि इसके वीकडे इंडिया नेट कलेक्शन में कोई खास गिरावट नहीं देखी गई है. वहीं इसने अपना बजट भी निकाल लिया है. चलिए यहां जानते हैं 'लापता लेडीज' ने रिलीज के छठे दिन कितनी कमाई की है?

Continues below advertisement

'लापता लेडीज' ने छठे दिन कितना कलेक्शन किया? 'लापता लेडीज' का रिलीज से पहले पूरी स्टार कास्ट ने जमकर प्रमोशन किया था. हालांकि कम बजट में बनी ये फिल्म सिनेमाघरों में ऑडियंस को खींचकर लाने में सफल नहीं हो पाई है. इसके अलावा 'लापता लेडीज' को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही यामी गौतम की आर्टिकल 370 से भी कड़ा मुकाबला करना पड़ा है जिसके चलते ये फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है.

'लापता लेडीज' के कलेक्शन कि बात करें तो इस फिल्म ने 75 लाख से खाता खोला था. इसके बाद 93.33 फीसदी के उछाल के साथ 'लापता लेडीज' ने रिलीज के दूसरे दिन 1.45 करोड़ की कमाई की. तीसरे दिन फिल्म ने 17.24 फीसदी की तेजी के साथ 1.7 करोड़ बटोर लिए. वहीं चौथे दिन सोमवार को फिल्म की कमाई में 70.59 फीसदी की गिरावट आई और इसने 0.5 करोड़ का कलेक्शन किया. पांचवें दिन 'लापता लेडीज' ने 10 फीसदी की तेजी दिखाई और 0.55 करोड़ कमा लिए. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं

Continues below advertisement

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'लापता लेडीज' ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को 50 लाख कमाए हैं.
  • इसके बाद 'लापता लेडीज' का 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 5.45 करोड़ रुपये हो गया है.

'लापता लेडीज' स्टार कास्ट'लापता लेडीज' में प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज के बैनर तले आमिर खान, किरण राव और ज्योति देशपांडे ने किया है. 

'लापता लेडीज'की कहानी क्या है?फिल्म एक ऐसे पति की कहानी बताती है जो गलत पहचान के कारण अपनी नवविवाहित पत्नी को खो देता है और किसी और को घर ले आता है. किसी भी पक्ष को तब तक कुछ नहीं पता चलता जब तक कि पति अपने गांव के घर नहीं पहुंच जाता और पत्नी गलत रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंच जाती. फिल्म की कहानी उसकी वास्तविक पत्नी, गलत स्टेशन पर फंसी पत्नी की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है. 

ये भी पढ़ें:-Article 370 Box Office Collection Day 13: ‘आर्टिकल 370’ अब 60 करोड़ से रह गई इंचभर दूर, 13वें दिन किया इतना कलेक्शन