Golden Globes: सात अवॉर्ड जीतकर फिल्म 'ला ला लैंड' ने बना दिया नया रिकॉर्ड
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 09 Jan 2017 10:27 AM (IST)
लॉस एंजिलिस: 74वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2017 में फिल्म 'ला ला लैंड' ने धूम मचा रखी है. इस फिल्म ने अब तक 6 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. 'ला ला लैंड' को 7 अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है. ये है उन अवॉर्ड्स की लिस्ट जो फिल्म 'ला ला लैंड' ने अपने नाम कर लिया है-
मोशन पिक्चर म्यूजिकल/कॉमेडी कैटेगिरी में रयान गोस्लिंग को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला है.
इसी फिल्म के लिए एम्मा स्टोन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है. (AP Photo)
मोशन पिक्चर श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्क्रीन प्ले का अवॉर्ड
इस फिल्म के लिए डेमियन चजैल को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है. (AP Photo)
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग 'सिटी ऑफ स्टार्स' के लिए भी इस फिल्म ने अवॉर्ड जीता है.
इसके साथ ही बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी डेमियन चजैल ने जीता है. (AP Photo)
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड भी इसी फिल्म ने जीता है.