L2 Empuraan Box Office Collection Day 3: मलयालम एक्टर मोहनलाल की मच अवेटेड फिल्म एल2 एम्पुरान 27 मार्च को रिलीज हो चुकी है. फिल्म ओपनिंग डे पर कमाल का कलेक्शन कर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली मलयालम फिल्म बन चुकी है. पृथ्वीराज सुकुमारन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज किया गया है.
फिल्म अपने पहले वीकेंड के आखिरी दिनों पर है और फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
एल2 एम्पुरान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, एल 2 ने पहले दिन 21 करोड़ की ओपनिंग ली. इतना करते ही फिल्म ने सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली आदुजीवितम द गोट लाइफ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बता दें कि आदुजीवितम ने पहले दिन 8.95 करोड़ रुपये कमाए थे.
फिल्म ने दूसरे दिन 11.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और तीसरे दिन यानी आज 10:35 बजे तक 13.50 करोड़ का कलेक्शन करते हुए टोटल 46 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
छुट्टी के बावजूद स्काई फोर्स के वीकेंड कलेक्शन से पिछड़ी एल2 एम्पुरान
इस साल की शुरुआत में आई अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का पहले दिन का कलेक्शन सिर्फ 12.25 करोड़ रहा. हालांकि, फिल्म ने दूसरे दिन 22 करोड़ और तीसरे दिन 28 करोड़ कमाते हुए फर्स्ट वीकेंड में 90.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था.
एल 2 के साथ ये मामला उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है. फिल्म ने पहले दिन तो 21 करोड़ कमाए लेकिन दूसरे और तीसरे दिन की कमाई मिलाकर भी 50 करोड़ का आंकड़ा नहीं पार कर पाई. फिल्म को ग्रैंड ओपनिंग मिलने के बावजूद फर्स्ट वीकेंड कमाई में एल2 एम्पुरान अक्षय की फिल्म से पिछड़ गई है.
एल2 एम्पुरान के बारे में
मुरली गोपी की लिखी ट्रायलॉजी सीरीज की इस दूसरी फिल्म को करीब 180 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी मोहनलाल के साथ अहम रोल में हैं.
और पढ़ें: बजट का 465% निकाल चुकी 'छावा' 44वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कर रही धमाल