अमेरिकन स्टार काइली जेनर हॉटनेस और बोल्डनेस के मामले में ट्रेंडसेटर हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल रहती हैं. काइली ने पिछले दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं अब एक बार फिर से उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में उनके साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड और मशहूर रैपर ट्रैविस स्कॉट भी दिखाई दे रहे हैं.

तस्वीर में काइली और ट्रैविस प्लेन से उतरते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान काइली उनके आगे थी और स्टेयर केस पर ट्रैविस से नीचे खड़ी थी. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि काइली और ट्रैविस एक दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में लिप लॉक कर रहे हैं.

समंदर किनारे एमी जैक्सन ने बोल्ड अंदाज में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, सामने आया खूबसूरत वीडियो

काइली ने अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए काफी सारे इमेजी बनाए है. उनके फैंस उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही काफी सारे सोशल मीडिया यूजर्स काइली और ट्रैविस की इस तस्वीर को शेयर भी कर रहे हैं.

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की ये फोटो हो रही है खूब वायरल, 20 साल पुरानी है ये तस्वीर

आपको बता दें कि काइली दुनिया की सबसे यंग 21 वर्षीय बिलियनेयर हैं. 21 वर्षीय रियलिटी टीवी स्टार काइली कॉस्मेटिक्स की संस्थापक हैं. उनके तीन साल पुराने बिजनेस ने पिछले साल 36 करोड़ डॉलर के सौंदर्य उत्पादों की सेल की.

BUZZ: दिशा पाटनी को रिप्लेस कर विराट कोहली के साथ स्क्रिन शेयर करेंगी सारा अली खान

काइली ने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है जो 23 साल की उम्र में अरबपति बने थे. काइली ने फोर्ब्स को बताया, "मैंने किसी चीज की अपेक्षा नहीं की थी. मैंने भविष्य को लेकर कोई उम्मीद नहीं की थी. लेकिन, वास्तव (सम्मान मिलने से) में अच्छा लग रहा है."

इस बोल्ड अभिनेत्री ने किया राहुल गांधी से अपने प्यार का इजहार, तस्वीर शेयर कर लिखी दिल की बात