शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित तौर पर विवादित टिप्पणी करने वाले विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने ऊपर खार पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई FIR को खत्म करने के लिए हाइकोर्ट में अर्जी दी है.

बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुबई पुलिस और मुरजी पटेल को भेजा नोटिस

बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा की उस याचिका पर मुंबई पुलिस और शिवसेना विधायक मुरजी पटेल को नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'देशद्रोही' कहने के आरोप में दर्ज FIR को चुनौती दी है. 

जस्टिस सारंग कोतवाल और एस. एम. मोडक की खंडपीठ ने कहा कि वह कामरा की याचिका पर 16 अप्रैल को सुनवाई करेगी.

कॉमेडियन तीन बार समन जारी होने के बावजूद मुंबई पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए है. कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक वीडियो बनाया था, जिसके बाद कुणाल कामरा पर मुंबई के खार पुलिस ने 5 FIR हुई थी.

17 अप्रैल तक कुणाल कामरा को अग्रिम जमानत मिली

इसी बीच, मद्रास हाई कोर्ट ने कुणाल कामरा की अंतरिम अग्रिम जमानत भी 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है. कामरा ने अरेस्ट की आशंका के बीच अग्रिम जमानत देने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कामरा ने यह भी दावा किया कि शो के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, इसलिए उन्होंने पुलिस से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उनसे पूछताछ करने का अनुरोध किया है.

कुणाल कामरा ने क्या कहा थाएक कार्यक्रम के दौरान एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष करते हुए फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक हिंदी गाने के तर्ज पर अपना लिखा गाना गाया था और इसमें उन्होंने शिंदे को कथित तौर पर 'गद्दार' कहा था.

कामरा के शो के बाद शिवसेना समर्थकों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने उस क्लब तथा होटल में तोड़फोड़ की थी, जहां शो का आयोजन किया गया था।. शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर खार पुलिस ने कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

यह भी पढ़ें

Jaat First Review: 'जाट' देखकर आएगा फुल मजा, पैसा वसूल है फिल्म, सनी देओल ने की 'गदर 2' जैसी वापसी