Krystle D’Souza is ready to work with her exes on this condition: क्रिस्टल डिसूजा टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं जिन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू किया है. छोटे परदे की तरह बड़े परदे पर भी क्रिस्टल के काम को दर्शकों ने काफी सराहा है. क्रिस्टल के लिए भी यह मौका खास था क्योंकि उन्हें अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जैसे एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर किया.


यही नहीं हाल ही में क्रिस्टल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में यह भी शेयर किया कि उन्हें अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड्स के साथ काम करने में कोई परहेज नहीं है. क्रिस्टल की बस एक ही शर्त हैं कि जिस प्रोजेक्ट पर वे काम करें उसकी स्क्रिप्ट अच्छी होनी चाहिए. अगर स्क्रिप्ट में दम होगा तो क्रिस्टल के लिए यह बात मायने नहीं रखती के उनके सामने उनके एक्स हैं.


क्रिस्टल ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि अगर प्रोजेक्ट अच्छा है तो मीडियम या सामने कौन सा एक्टर ये सभी बातें महत्व नहीं रखती. वे किसी के भी साथ काम करने के लिए तैयार हैं. उनके हिसाब से सबसे जरूरी है कि जो कैरेक्टर आप प्ले कर रहे हैं, उससे संतुष्ट हों. अगर आप खुद ही अपने रोल से कनविंस नहीं होंगे तो कभी भी स्क्रीन पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाएंगे.


आने वाले समय में क्रिस्टल कई और प्रोजेक्ट्स पर भी काम करेंगी जिनमें मूवी से लेकर ओटीटी के प्रोजेक्ट्स तक शामिल हैं.


एक्ट्रेस निया शर्मा के साथ टीवी सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है, में क्रिस्टल के काम को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. उसके बाद से क्रिस्टल लगातार छोटे परदे पर एक्टिव रही हैं.


यह भी पढ़ें


Weight Loss Tips: इन Food Combinations से जल्दी कम होगा वजन और बढ़ेगा metabolism 


मिलिए फैशन आइकन Iris Apfel से, 100 की उम्र में भी कर रही हैं मॉडलिंग, जानिए कौन हैं और फैशन की दुनिया में क्यों उनकी धूम है