Youtuber Jyoti Malhotra को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लिए हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद 'देशद्रोही' फिल्म के एक्टर और बॉलीवुड क्रिटिक कमाल आर खान ने रिएक्ट किया है.
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर कर पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की थी. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. ऐसे में ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद सुर्खियां बन रही हैं. केआरके ने भी ज्योति मल्होत्रा पर जुड़ी खबर का एक स्क्रीनशॉट शेयर कर बोला है कि देश के गद्दारों में एक और नाम जुड़ गया है.
क्या कहा है कमाल आर खान ने
कमाल आर खान ने यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की खबर शेयर करते हुए लिखा है, ''देश के गद्दारों में एक और नाम जुड़ गया यूट्यूबर jyoti Malhotra का! इससे पहले भी काफ़ी ग़द्दार पकड़े जा चुके हैं!''
क्यों गिरफ्तार की गई हैं यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में 15 मई को हिसार पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया. आज 17 मई को उन्हें कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसियां ज्योति से पूछताछ कर रही हैं.
हिसार पुलिस के मुताबिक, ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी. ज्योति पर भारत की गुप्त जानकारी सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान भेजने का आरोप है. ज्योति 3 बार पाकिस्तान जा चुकी हैं और उन पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर थी.
ज्योति मल्होत्रा के हैं लाखों फॉलोवर्स
ज्योति के इंस्टाग्राम और यूट्यूब दोनों जगह लाखों फॉलोवर्स हैं. उनके 'ट्रैवेल विद जो' नाम के यूट्यूब हैंडल पर 3 लाख 78 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इसके अलावा, 1 लाख 32 हजार से ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.
इन सोशल मीडिया हैंडल से ज्योति मल्होत्रा अपने देश-विदेश से जुड़ी यात्राओं के वीडियो डालती हैं. ज्योति चीन, पाकिस्तान, यूएई और भूटान-थाईलैंड जैसे देशों की यात्रा कर चुकी हैं.