अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के हॉट कपल में से हैं. दोनों की शादी को लेकर पिछले काफी समय से अटकलें चल रही हैं, लेकिन अभी तक इनकी शादी नहीं हुई है, अब इनकी शादीशुदा जिन्दगी को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले एक्टर केआरके ने ऐसा ट्वीट कर दिया है कि जिससे लोग भड़क गए हैं.

आलिया को छोड़ देंगे रणबीर

केआरके यानी कमाल आर खान ने ट्वीट कर दावा किया है कि रणबीर कपूर और आलिया की शादी 2022 तक हो जाएगी, और 15 साल के अंदर रणबीर, आलिया से तलाक भी ले लेगें.

केआरके पर भड़के फैन

केआरके के इस ट्वीट पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. रणबीर-आलिया के फैंस ने इसे लेकर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई हैं. एक शख्स ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि ‘प्रभु जी आप महान हो, सुबह-सुबह इतना बुरा आप कैसे बोल लेते हो’. तो वहीं एक शख्स ने उन्हें ‘सस्ता नेस्त्रोदमस’ बता दिया. एक फैन ने कहा कि ‘आपबीती बता रहे हो क्या’.

प्रियंका-निक को लेकर भी किया था ट्वीट

इससे पहले केआरके ने प्रियंका और निक को लेकर भी ऐसा ही ट्वीट किया था. इसमें भी उन्होंने प्रियंका-निक का तलाक 15 साल के अंदर होने की भविष्यवाणी की थी.

आपको बता दें कि रणबीर और आलिया भट्ट पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उनके रिश्ते को परिवार की ओर से भी सहमति मिल चुकी है. आलिया अक्सर रणबीर के पारिवारिक फंक्शन्स में नज़र आती हैं. खबरों की माने तो ये जोड़ा पिछले साल ही शादी करने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ये शादी टल गई. रणबीर आलिया करण जौहर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ दिखाई देने वाले हैं.