Shah Rukh Khan Pathaan: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान को लेकर जबरदस्त बज़ है. दो दिन पहले इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसे फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इन दिनों लीड स्टारकास्ट फिल्म को जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके ने जॉन अब्राहम को लेकर एक बड़ा दावा किया है.


केआरके ने जॉन अब्राहम को लेकर किया ये दावा


केआरके ने ट्वीट करते हुए बताया कि जॉन अब्राहम फिल्म के फाइनल कट को लेकर अपसेट हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि उनकी इस मामले को लेकर जॉन अब्राहम से बात भी हुई है. केआरके ने ट्विटर पर जॉन अब्राहम के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इस तरह जॉन ने अपनी ही फिल्म पठान को बर्बाद कर दिया. मैंने उन्हें कॉल किया किया था और इस बारे में पूछा. वह फिल्म का फाइनल कट देखकर बहुत परेशान हैं. डायरेक्टर ने शूटिंग शुरू करने से पहले उन्हें एक अलग कहानी सुनाई थी'.






केआरके ने डायरेक्टर पर कसा था तंज


इससे पहले केआरके ने 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आंनद को टागरेट किया था. उन्होंने सिद्धार्थ पर हॉलीवुड फिल्मों के सीन्स कॉपी करने का भी इल्जाम लगाया था. केआरके ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया कि, 'मैंने वॉर फिल्म को दोबरा देखा, जिसके बाद मैं 100 परसेंट गारंटी के साथ ये कह सकता हूं कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद एक अच्छी फिल्म कभी नहीं बना सकते. उनको फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है'. 


'वह सिर्फ विदेशी (हॉलीवुड) फिल्मों के बड़े-बड़े सीन्स को कॉपी करना अच्छे से जानते हैं. अब कोई दूसरी बार वॉर 2 को नहीं झेल सकता है. यहां तक ट्विटर सपोर्ट भी नहीं'.


इस दिन रिलीज होगी 'पठान'


बताते चलें कि फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस मूवी को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा. इस मूवी में जॉन अब्राहम टेररिस्ट ग्रुप के लीडर के रोल में दिखेंगे. वहीं, शाहरुख खान ने रॉ एजेंट का किरदार निभाया है. इस मूवी से शाहरुख खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वह आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी.


यह भी पढ़ें-Rakhi Sawant Wedding: राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से रचा ली शादी, हाथ में दिखा कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट