Kriti Sanon On Nepotism: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. कृति अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड डेब्यू किया था.कृति ने अपने पुराने इंटरव्यू में नेपोटिज्म पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि आउटसाइडर होने की वजह से उनका करियर बहुत प्रभावित हुआ था. हालांकि अब कृति इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी हैं और उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस ओपन कर लिया है. एक समय पर कृति ने नेपोटिज्म के बारे में बात की थी और बताया था कि स्टारकिड्स ने उन्हें फिल्मों में रिप्लेस किया था.

कृति सेनन ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा था- मैं बहुत महत्वाकांक्षी हूं और जानती हूं कि मुझमें और भी बहुत कुछ करने की क्षमता है. मैं कुछ ए-लिस्ट निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हूं. इसलिए मुझे बहुत अच्छे अवसर मिले हैं, लेकिन अगर मैं तुलना करूं, तो कुछ और भी हैं जो मैं वास्तव में चाहती हूं और मुझे मिलना करना अच्छा लगेगा. अंतर अभी भी है. मुझे डायरेक्ट्स तक पहुंचने में कोई आपत्ति नहीं है. 

हाथ फैलाने की जरुरत नहीं पड़तीअगर मैं फिल्मी परिवार से होती तो मुझे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ती. वे मुझे पहले से ही जानते होंते और मैंने उनसे कहीं न कहीं बातचीत भी की होती. लेकिन एक समय के बाद आपका काम ही बोलता है. वहां तक पहुंचने में अधिक समय या ज्यादा हिट फिल्में देनी पड़ेंगी.

स्टारकिड ने किया था रिप्लेसकृति सेनन ने आगे कहा- बिना नाम लिए, मुझे नहीं पता कि उन्होंने फोन मिलाया या नहीं, लेकिन किसी ने, जो फिल्मी परिवार से था, या उस व्यक्ति के बारे में कुछ ज्यादा ही चर्चा थी, मेरी जगह ले ली थी. तो हां, ऐसा हुआ है लेकिन मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता.हो सकता है कि निर्देशक वास्तव में उन्हें कास्ट करना चाहता हो. ऐसा कई बार हुआ है. इससे थोड़ी परेशानी होती है और आपको बुरा लगता है. लेकिन एक प्वाइंट के बाद आप क्या कर सकते हैं. हर किसी की सफलताओं या असफलताओं का अपना-अपना हिस्सा होता है. चीजें किसी कारण की वजह से होती हैं और नहीं होती हैं. कई बार मैं जो फिल्में करना चाहती थी वो नहीं मिलती थीं और वह अच्छी चलती नहीं थीं. तो इसमें से कुछ अच्छा था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन जल्द ही द क्रू में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर और तब्बू नजर आएंगी. इसके अलावा वह शाहिद कपूर के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: 'चेस्ट में जकड़न है, सांस भी नहीं ले पा रही', कैंसर सर्वाइवर Chhavi Mittal अब दवाओं के साइड इफेक्ट्स से हुईं बेहाल, नोट शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट