मुंबई: अपनी पिछली फिल्म 'बरेली की बर्फी' की सफलता से उत्साहित अभिनेत्री कृति सेनन अब फिल्म 'हाउसफुल-4' में नजर आएंगी. कृति सैनन अपनी पहली फिल्म 'हीरोपंती' के बाद एक बार फिर साजिद नाडियाडवाला के साथ फिल्म 'हाउसफुल-4' में काम करेंगी.

'हॉउसफुल-4' में कृति कॉमेडी करती नजर आएंगी. फिल्म के बारे में कृति ने कहा, "‘हाउसफुल-4' के कलाकारों की टोली में शामिल होना घर वापस आने जैसा लग रहा है. मेरा फिल्मी सफर 'हीरोपंती' में साजिद सर के साथ शुरू हुआ था. तब से वह हमेशा मेरे साथ रहे हैं और मेरा मार्गदर्शन करते आए हैं. उनके साथ फिर से काम करने के लिए मैं बेसब्री से इंतेजार कर रही हूं और सफल 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन कर उत्साहित हूं."

गौरतलब है कि इससे पहले ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइजी की तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं हैं. इस फ्रैंचाइजी की पिछली तीनों ही फिल्मों में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और जैकलीन फर्नांडीज़ नजर आए हैं.

इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल जैसे कलाकार नजर आएंगे. 'हाउसफुल-4' साजिद नाडियाडवाला के नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनेगी. ये 2019 में दिवाली पर रिलीज होगी.