Kriti Kharbanda Health Update: आखिरी बार फिल्म '14 फेरे' में नजर आईं एक्ट्रेस कृति खरबंदा इन दिनों बीमार हैं. वे टाइफाइड से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज़ सेक्शन में अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए और अपना हेल्थ अपडेट दिया.इस पोस्ट के बाद से फैंस एक्ट्रेस की स्पीडी रिकवरी की दुआ कर रहे हैं.
कृति खरबंदा को हुआ टाइफाइडकृति खरबंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ के हर छोटे-बड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने अब ऐसी खबर शेयर की है जिसने फैंस को टेंशन में ला लिया है. दरअसल कृति खरबंदा ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की गई अपनी पोस्ट में बताया है कि वे बीमार हैं. उन्होंने हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा है, “सभी को हैलो. लाइफ के बारे में छोटी सी अपडेट. पिछले हफ्ते से टाइफाइड हावी हो गया है और अगले कुछ दिनों में ठीक होने की उम्मीद कर रही हूं. प्यार और ज्ञान भेजें जो आपको लगता है कि मदद करेगा."
कृति प्रोफेशनल लाइफसाल 2009 मं तेलुगु फिल्म बोनी से करियर शुरू करने वाली कृति ने बॉलीवुड में 'हाउसफुल 4', 'गेस्ट इन लंदन', 'शादी में जरूर आना' जैसी तमाम फिल्में की हैं. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी फिल्म 'शादी में जरूर आना' की रिलीज के 7 साल पूरे होने का जश्न मनाया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के बीटीएस से तस्वीरों और वीडियो की सीरीज करते हुए कैप्शन में लिखा था, "आरती और सत्तू के लिए! सबसे अमेजिंग टीम, म्यूजिक और मैजिक के 7 साल! आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद जो आज भी जारी है! मैं हमेशा आभारी हूं और रहूंगी! ".
कृति खरबंदा पर्सनल लाइफबता के कि कृति खरबंदा ने पुलकित सम्राट से पिछले साल शादी की थी. दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट करन के बाद क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे. कपल ने अपनी शादी की ड्रीमी तस्वीरें भी इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी. वहीं हाल ही में कपल ने अपने पहले लोहड़ी सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया था.