Karan Johar Unknown Facts: कॉफी विद करण के आठवें सीजन की शुरुआत हो चुकी है और करण जौहर एक बार फिर सुर्खियों में शुमार हो गए हैं. वह अपने शो में तमाम सेलेब्स की जिंदगी से जुड़े राज के खुलासे कर रहे हैं, लेकिन फ्राइडे फ्लैशबैक में हम आपको करण जौहर की जिंदगी के ऐसे किस्से से रूबरू करा रहे हैं, जब वह बुरी तरह टूट गए थे.
विरासत में मिला सिनेमाबता दें कि करण जौहर को सिनेमा की बारीकियां विरासत में मिलीं. दरअसल, उनके पिता फिल्म निर्माता-निर्देशक यश जौहर थे, जबकि मां हीरू जौहर फिल्म प्रॉड्यूसर यश चोपड़ा की बहन थीं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि करण के पिता उन्हें एक्टर बनाना चाहते थे, जिसका मान उन्होंने बखूबी रखा. दरअसल, करण जौहर ने साल 1989 के दौरान दूरदर्शन के सीरियल इंद्रधनुष में काम किया था. इसके बाद करण जौहर ने फिल्म प्रॉडक्शन की दुनिया में कदम रख दिया और एक से एक बेहतरीन फिल्में बनाईं.
निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं करणगौर करने वाली बात यह है कि अपनी फिल्मों के साथ-साथ करण जौहर अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं. उनका नाम अब तक कई सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है. इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रोहित बल और मनीष मल्होत्रा के नाम शामिल हैं. हालांकि, करण जौहर ने कई मौकों पर ट्विंकल खन्ना के प्रति अपनी मोहब्बत का इजहार किया है. करण ने साफ-साफ कहा था कि ट्विंकल अकेली ऐसी लड़की हैं, जिससे उन्हें प्यार हुआ.
जब शाहरुख के साथ जोड़ा गया था करण का नाम
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि करण जौहर का नाम शाहरुख खान के साथ भी जोड़ा जा चुका है. इस तरह की खबरें सुनकर करण जौहर हैरान रह गए थे और बुरी तरह भड़क गए थे. दरअसल, डिस्कवरी चैनल पर डिस्कशन के दौरान एंकर ने करण जौहर और शाहरुख की नजदीकियों को लेकर सवाल पूछ लिया था. इस पर करण जौहर भड़क गए. उन्होंने गुस्से में पूछा था कि क्या आप अपने भाई के साथ सोए हो? मेरे लिए शाहरुख मेरे बड़े भाई और पिता के बराबर हैं.