Koffee With Karan 8: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में एक ग्रैंड वेडिंग की थी. तब से ये जोड़ी कपल गोल सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. वहीं अब, पहली बार, विक्की ने कॉफी विद करण 8 के लेटेस्ट एपिसोड में खुलासा किया कि उन्होंने कैटरीना कैफ को शादी के एक दिन पहले प्रपोज किया था.

विक्की ने कैटरीना कैफ को शादी से एक दिन पहले किया था प्रपोजकरण जौहर के मोस्ट पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण 8’ के लेटेस्ट एपिसोड में ‘गोविंदा नाम मेरा’ की स्टार जोड़ी विक्की कौशल और कियारा आडवाणी पहुंचे थे. इस दौरान विक्की कौशल ने करण जौहर के पूछे जाने पर खुलासा किया कि उन्होंने राजस्थान में अपनी शादी के एक दिन पहले कैटरीना कैफ को प्रपोज किया था.

विक्की ने बताया कि अपने दोस्तों और परिवारों के आने से पहले होटल में उनकी शादी से एक रात पहले उन्होंने घुटनों के बल बैठकर कैटरीना कैफ को प्रपोज किया था. विक्की ने कहा, “ये बिल्कुल लास्ट मोमेंट था. मुझे हर किसी ने वॉर्निंग दी थी कि अगर आप प्रपोजल नहीं रखते हैं, तो आपको इसके बारे में सुनने के लिए अपनी पूरी लाइफ के लिए तैयार रहना होगा. मैंने शादी से एक दिन पहले ऐसा किया था, यह किसी भी दोस्त और परिवार के आने से ठीक पहले का डिनर था, ”विक्की ने याद करते हुए कहा, “पहली रात जब हम वहां थे, हम वहां पहुंचे और मैंने एक स्पेशल डिनर प्लान किया. यह एक सुंदर सेटअप था और सब कुछ था लेकिन किसी भी दोस्त या परिवार के आने से ठीक पहले डिन होस्ट किया गया था, वे सभी अगले दिन आ रहे थे इसलिए यह सिर्फ हम थे... और फिर यह वहां हुआ.”

विक्की ने अपने डांस टैंलेंट से कैटरीना की फैमिली को किया था इंप्रेसविक्की ने शो के दौरान ये भी खुलासा किया कि वे कैटरीना के भाई-बहनों और मां से पहली बार शादी से ठीक एक हफ्ते पहले मिले थे जब वे मुंबई आए थे.  विक्की ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्होंने अपने डांसिंग टैलेंस के कैटरीना की फैमिली को इंप्रेस किया था. विक्की ने कहा कि उन्होंने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर ठुमके लगाकर 'आइस ब्रेक कर दी थी.',

 

ये भी पढ़ें-The Archies Review: 'द आर्चीज' पर कैटरीना कैफ ने दिया दिल छू लेने वाला रिव्यू, फिल्म देख छोटी बहन खुशी के लिए बोलीं जाह्नवी - 'मम्मा को गर्व होगा'