Koffee With Karan 8: कॉफी विद करण 8 का नया एपिसोड स्ट्रीम हो गया है. करण जौहर के शो के नए गेस्ट सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) हैं. दोनों ही एक्ट्रेस शो में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करती हुई नजर आईं. जहां शो में एक तरफ करण जौहर ने कंफर्म कर दिया कि अनन्या पांडे आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ सारा अली खान ने साफ कर दिया है कि वह शुभमन गिल को डेट नहीं कर रही हैं.

शो में करण जौहर ने कार्तिक आर्यन के बारे में भी सारा और अनन्या से बात की. शो में रैपिड फायर राउंड में करण ने अनन्या और सारा के साथ ढेर सारी मस्ती की. रैपिड फायर राउंड में अनन्या ने बताया कि सारा को किसे डेट करना चाहिए.

सारा अली खान को किसे डेट करना चाहिएरैपिड फायर राउंड में करण जौहर ने अनन्या से पूछा कि सारा अली खान को किस सेलिब्रिटी को डेट करना चाहिए. इसके जवाब में अनन्या ने कहा- कोई नहीं बचा है. मुझे लगता है हमे दूसरे देश और कॉन्टिनेंट में जाना चाहिए. हमे जाना होगा. जिसके बाद करण, अनन्या और सारा तीनों जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

सारा ने शो में बताया कि उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए. करण ने सारा से पूछा- एक एक्टर, एक क्रिकेटर और एक बिजनेसमैन में से कौन बेहतर बॉयफ्रेंड बनेगा. सारा ने कहा कि उन्होंने सिर्फ केवल एक तरह का अनुभव था, एक आइडल पार्टनर के लुक एक्टर की तरह होने चाहिए, क्रिकेटर की तरह स्टेमिना और पैसा बिजनेसमैन की तरह होना चाहिए.

रिपोर्ट्स की माने तो सारा अली खान वीर पहाड़िया को डेट कर रही है. वीर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. वह अक्षय कुमार की फिल्म स्काइ फोर्स से डेब्यू करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्सी की माने तो सारा और अनन्या दोनों ही कार्तिक आर्यन को डेट कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Tiger 3 : 10 सालों से Salman Khan से थिएटर में नहीं टकराई कोई फिल्म, एक्सपर्ट बोले- 'उनसे क्लैश सुसाइड करने जैसा है...'