Koffee With Karan 7 Revelation: फिल्ममेकर करण जौहर(Karan Johar) के मोस्ट अवेटिड चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) के सीजन 7 का प्रीमियर हो चुका है. शो के पहले एपिसोड की शुरुआत रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से हुई है. दोनों करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में साथ में नजर आने वाले हैं. आलिया और रणवीर का ये एपिसोड मस्ती से भरा हुआ रहा है.  दोनों ने अपनी शादी से लेकर दोस्ती, प्रपोजल के बारे में खुलासा किया जिसके बारे में शायद ही कोई जाना होगा. करण ने इस चैट शो में आलिया-रणवीर से कई मजेदार सवाल पूछे. जिसका जवाब जानकर हर कोई हंसी से लोट-पोट हो गया.

आलिया भट्ट ने अपनी लव लाइफ को लेकर करण के शो में काफी खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि रणबीर कपूर ने उन्हें किस तरह प्रपोज किया था और उनकी इंगेजमेंट रिंग खास क्यों हैं. वहीं रणवीर ने अपनी मिमिक्री से सभी को चौंका दिया.

आलिया भट्ट वेडिंग प्रपोजलआलिया भट्ट ने बताया कि कैसे रणबीर कपूर ने उन्हें प्रपोज किया था. आलिया ने बताया कि केन्या के जंगल मसई मारा नेशनल के बीच में रणबीर ने मुझे प्रपोज किया. उन्होंने मुझे चौंका दिया क्योंकि मैं ये एक्सपेक्ट नहीं कर रही थी. उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया था. उन्होंने बस रिंग ली और प्रपोज कर दिया. वो बहुत ही प्यारी जगह है और हम दोनों का ही उससे खास कनेक्शन है.  बीच जंगल में मैंने सोचा नहीं था कि हमारी फोटो आ पाएगी मगर रणबीर ने फोटोज के लिए कुछ लोग सेट किए हुए थे.

आलिया की मेल आई-डी थी अजीबकॉफी विद करण के एक सेगमेंट में आलिया ने बताया कि उनकी एक मेल आई-डी थी जो काफी अजीब थी.ये punkbabe_21 थी. जब आलिया यंग थीं तब उन्होंने ये आईडी बनाई थी.

रणवीर सिंह ने की मिमिक्रीबहुत ही कम लोगों को पता है कि रणवीर सिंह बहुत अच्छी मिमिक्री करते हैं. रणवीर ने ऋतिक रोशन, धर्मेंद्र, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, अजय देवगन और आमिर खान की मिमिक्री की.

इस एक्ट्रेस को किया था स्टॉकरैपिड फायर राउंड में करण रणवीर सिंह से पूछते हैं कि उन्होंन आखिरी बार किसे स्टॉक किया था. रणवीर ने बताया कियारा आडवाणी. जब रणवीर से कियारा को स्टॉक करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा- क्यों नहीं. मुझे वो पसंद हैं और वह सिंधी है.

ये भी पढ़ें: Neetu Singh Birthday: जब ऋषि कपूर को छोड़ने का मन बना चुकी थीं नीतू, कहा था-अब बस बहुत हुआ!

Mirzapur 3: 'मिर्जापुर 3' के लिए Ali Fazal सीख रहे हैं कुश्ती के गुर, अखाड़े में हाथ आजमाते दिखेंगे 'गुड्डू पंडित'