Abhishek Awasthi-Rakhi Sawant Breakup: राखी सावंत इन दिनों अपने पति आदिल दुर्रानी की वजह से सुर्खियों में हैं. राखी ने आदिल पर कई संगीन आरोप लगाकर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है. हालांकि आदिल पहले नहीं हैं, जिनसे राखी का अफेयर रहा. राखी सावंत के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी तो आपको याद ही होंगे! जी हां, वही अभिषेक अवस्थी, जिन्हें राखी सावंत ने सालों पहले मीडिया के सामने थप्पड़ जड़ा था. दरअसल, अपनी एक गलती की माफी मांगने जब अभिषेक राखी के घर गए थे तो राखी ने मीडिया के सामने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था. अब उनका कहना है कि राखी सावंत के एक बयान की वजह से उनकी जिंदगी उथल पुथल हो गई है.
अभिषेक के मुताबिक, जब राखी बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट पहुंची थीं, तो उन्होंने उनके बारे में कुछ ऐसा कहा था, जिससे उनकी पर्सनल लाइफ खराब हो गई. दरअसल, राखी ने एक एपिसोड में अभिषेक के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया था.
पत्नी से होने वाला है तलाकअभिषेक ने बताया कि राखी के उस बयान की वजह से उनके और उनकी पत्नी के बीच चीजें बिगड़ गई हैं और अब बात तलाक तक आ पहुंची है. राखी के बयान का अपनी शादी पर पड़े असर के बारे में बात करते हुए अभिषेक ई टाइम्स से कहते हैं, "उन लोगों का भी बड़ा हाथ रहा है हमारे झगड़ों में. राखी सावंत ने जब बिग बॉस में मेरे बारे में बात की तो इससे मेरी पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल मच गई थी. उस एपिसोड के टेलिकास्ट होने के बाद अंकिता ने मुझसे कई सवाल किए. काफ़ी असर पड़ा था. नेशनल टीवी पर किसी का कुछ भी बिना सोचे समझे कह देना किसी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. लोगों को अपनी फ्रीडम का गलत इस्तेमाल सिर्फ इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकि दूसरा अपना स्टैंड क्लीयर करने के लिए वहां मौजूद नहीं है. मैं इस तरह के स्तर तक नहीं गिरना चाहता".
फिलहाल एक्टर का पूरा फोकस अपने करियर पर है. उन्होंने कहा, "मैं अपने करियर के बेस्ट फेज में हूं. मुझे शानदार ऑफर मिल रहे हैं और मैं काम में काफी बिजी हूं. यही सब मैंने कभी चाहा है. मुझे खुशी है कि प्रोफेशनल रूप से सब कुछ ठीक हो रहा है".
ये भी पढ़ें:
गरजा पति KL Rahul का बल्ला, भारत को जिताया मैच तो खुशी से झूम उठीं Athiya Shetty, कह दी दिल की बात