Farheen Life Facts: बात आज 90 के दौर की एक्ट्रेस रहीं फरहीन (Farheen) की, जो साल 1992 में आई फिल्म ‘जान तेरे नाम’ की रिलीज के बाद रातों रात पॉपुलर हो गई थीं. फिल्म का एक गाना बहुत हिट हुआ था जिसे फरहीन पर ही फिल्माया गया था. गाने के बोल थे ‘फर्स्ट टाइम देखा तुम्हे’. बहरहाल, आज हम आपको फरहीन के एक इंटरव्यू के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने खुलकर अपने दिल की बात कही थी.
इंटरव्यू में फरहीन ने क्या कहा था इसे बताने से पहले यह भी जान लीजिए कि फरहीन लीजेंड्री इंडियन क्रिकेटर मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) की वाइफ हैं. मनोज से शादी के बाद फरहीन ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. हालांकि, मनोज प्रभाकर से शादी के समय फरहीन का नाम इंडस्ट्री की टॉप की एक्ट्रेस में शुमार था. शादी के बाद फरहीन मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गई थीं और यही बात उनके फिल्म इंडस्ट्री से दूर होने की बड़ी वजह बनी थी.
फरहीन ने इस इंटरव्यू में कहा था कि, ‘मैने इतनी जल्दी शादी करके सैटल होने के बारे में नहीं सोचा था. हालांकि एक बार शादी होने के बाद बच्चे और परिवार ही मेरी प्रायोरिटी थे’. फरहीन ने इंटरव्यू में यह भी माना कि यदि वे मुंबई में ही रह रही होंती तो शायद अभी वे ग्लैमर वर्ल्ड में एक्टिव होतीं.