नई दिल्ली: कहते हैं प्यार के लिए अल्फाजों की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि ये तो एहसासों से होता है. यही वजह है कि इन दिनों एक लड़की और एक लड़के के बीच नैनों से की गई बातें सुर्खियों की वजह बन रही हैं. प्रिया प्रकाश वारियर जिसकी आंखों ने कुछ ऐसे इशारे किए कि सारा देश उनकी निगाहों में कहीं खो सा गया. पिछले कुछ दिनों में ही प्रिया इंटरनेट सेंसेशन बन गईं.
मलयालम फिल्म ‘ओरू अदार लव’ के एक गाने ने प्रिया वारियर को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया. सारा जमाना प्रिया के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है, यही वजह है कि प्रिया के बारे में हर तरह की खबरें चल रही हैं. प्रिया तो सुर्खियों में है ही अब वीडियो में प्रिया के साथ नजर आने वाला स्कूल ब्वॉय भी चर्चा में आ गया है.
गाने में प्रिया के साथ फ्लर्ट कर रहे स्कूल ब्वॉय का नाम मोहम्मद रोशन है, जो रोशन अब्दुल रहूफ के नाम से भी जाने जाते हैं. रोशन भी फ्लर्ट के अपने खास अंदाज की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. रोशन की उम्र अभी महज़ 18 साल है और वो थ्रिसुर में आईसीए के फर्स्ट ईयर में पढ़ रहे हैं.