नई दिल्ली: नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की बिग बजट फिल्म ‘रंगून’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. अपने में ही बॉक्स ऑफिस पर ‘रंगून’ का रंग फीका पड़ने लगा है.



कोइमोइ डॉट कॉम के अनुसार शाहिद कपूर, कंगना रनौत और सैफ अली खान जैसे बड़े सितारों से सजी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक सिर्फ 21.70 करोड़ रुपए का ही कारोबार कर पाई है.

आपको बता दें कि फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म की ओवरसीज में की गई कमाई के आंकड़े जारी किए थे. उनके अनुसार फिल्म ने विदेश में पहले वीकेंड पर 7.46 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी.


बता दें कि ये फिल्म 1800 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी.



कंगना, शाहिद और सैफ की पिछली फिल्म को कितनी ओपेनिंग (पहले दिन की कमाई) मिली थी, यहां देखिए




  • कंगना रनौत की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’- 8.75 करोड़

  • सैफ अली खान की फिल्म ‘फैंटम’- 8.46 करोड़

  • शाहिद कपूर की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’-10.05 करोड़




मूवी रिव्यू


‘रंगून’ के नाम से ही जाहिर है कि ये फिल्म ‘वर्ल्ड वॉर 2’ के दौरान की कहानी है जब भारत गुलाम था और आजादी के लिए जंग चल रही थी. इस फिल्म को वॉर फिल्म की तरह ही प्रमोट भी किया जा रहा था लेकिन ये फिल्म पूरी तरह एक लव स्टोरी है जो 1943 के आजादी के जंग की बैकग्राउंड में बनाई गई है. ये फिल्म पूरी तरह कंगना रनौत की है जो खुद को एक अलग मुकाम पर ले गईं हैं. इससे पहले ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘क्वीन’ में अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लेने वाली कंगना इस फिल्म की असली हीरो हैं. यहां पढ़ें पूरा रिव्यू