नई दिल्ली: इस हफ्ते सिनेमाघरों में बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' रिलीज हुई है. इस फिल्म में कंगना रनौत, शाहिद कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं.


इस फिल्म ने पहले दिन जहां 6.07 करोड़ की कमाई की है वहीं दूसरी दिन तकरीबन 6 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने दो दिन में 12 करोड़ की कमाई कर ली है. बता दें कि पहले दिन की कमाई की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है वहीं दूसरे दिन की कमाई की जानकारी इंडियन एक्सप्रेस ने दी है.



बता दें कि ये फिल्म 1800 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी.

कंगना, शाहिद और सैफ की पिछली फिल्म को कितनी ओपेनिंग मिली थी, यहां देखिए




  • कंगना रनौत की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’- 8.75 करोड़



  • सैफ अली खान की फिल्म ‘फैंटम’- 8.46 करोड़



  • शाहिद कपूर की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’-10.05 करोड़



मूवी रिव्यू


‘रंगून’ के नाम से ही जाहिर है कि ये फिल्म ‘वर्ल्ड वॉर 2’ के दौरान की कहानी है जब भारत गुलाम था और आजादी के लिए जंग चल रही थी. इस फिल्म को वॉर फिल्म की तरह ही प्रमोट भी किया जा रहा था लेकिन ये फिल्म पूरी तरह एक लव स्टोरी है जो 1943 के आजादी के जंग की बैकग्राउंड में बनाई गई है. ये फिल्म पूरी तरह कंगना रनौत की है जो खुद को एक अलग मुकाम पर ले गईं हैं. इससे पहले ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘क्वीन’ में अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लेने वाली कंगना इस फिल्म की असली हीरो हैं. यहां पढ़ें पूरा रिव्यू