नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म ने अबतक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 372.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
अगर फिल्म की ग्रोस कमाई कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने 521.85 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्मी वेबसाइट koimoi ने ‘दंगल’ की ग्रोस कमाई की जानकारी दी है.
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि ‘दंगल’ घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को पहले ही पीछे छोड़ चुकी है. बता दें कि ‘बजरंगी भाईजान’ की घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई 320.34 करोड़ है जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 626 करोड़ रुपये है.
ध्यान रहे कि 'दंगल', 'पीके' को घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में पीछे छोड़ चकी है जबकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वर्ल्डवाइड कमाई में भी जल्द ही पीछे छोड़ देगी.
फिल्म पिछले साल 23 दिसंबर को रिलीज हुई. फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है.