Priyanka Chopra New Bodyguard : फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की बहुत ही दिग्गज एक्ट्रेस (Actress) मानी जाने वाली प्रियंका चोपड़ा पूरे तीन सालों के बाद वापस आई थीं. प्रियंका ने इस वापसी में फैंस का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया. इसके साथ फैंस ने भी देसी गर्ल का दिल से वेलकम किया. इसी के साथ बालीवुड (Bollywood) गलियारों में इस बार उनके साथ दिखने वाले नए बॉडीगार्ड पर भी लोगों की नजर गई. प्रियंका के बॉडीगार्ड अपनी खास ड्रेस में उन्हें प्रोटेक्ट करते हुए दिखे. आइए जानते हैं आखिर प्रियंका चोपड़ा के बॉडीगार्ड कौन हैं.
कौन है कैफिर गोल्डिन (Kfir Goldin)प्रियंका चोपड़ा के नए बॉडीगार्ड कैफिर गोल्डिन इजराइल से बिलांग करते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के कैफिर गोल्डिन ने मिलिट्री स्कूल से पूरे चार साल की ट्रेनिंग ले रखी है. इसके साथ उनकी खुद की सिक्यॉरिटी फर्म भी है. इसके अलावा कैफिर क्राव मागा के भी एक्सपर्ट हैं. क्राव मागा एक तरह की कला है जिसमें मार्शल आर्टर, रेसलिंग, बॉक्सिंग, कराटे, जूडो को सिखाया जाता है. आपको बता दें कि प्रियंका के बॉडीगार्ड कुछ ऐसे संगठनों के साथ भी काम करते हैं जो आतंकवाद, मैन गार्डिंग और सेल्फ डिफेंस की भी तैयारी करवाते हैं.