नई दिल्ली : सलमान खान की फिल्म का इंतजार एक जश्न की तरह होता है. खास तौर पर उनकी हालिया फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' के बाद लोगों की उम्मीदें उनसे कही ज्यादा बढ़ गई थी. ऐसे में 'ट्यूबलाइट' ने दर्शकों को खासा निराश किया है. फिल्म 'ट्यूबलाइट' बात करती है यकीन की...खूब सारा यकीन...जो कभी बोतल हिला देती है तो कभी पहाड़. यहां सलमान एक ऐसे इंसान का किरदार निभा रहे हैं जो बच्चे की तरह है. दुनियादारी के पचड़े उसे समझ नही आते...भाई से प्यार करता है जिसके युद्ध में जाने के बाद वह दुखी हो जाता है और फिर परिस्थितियां उसे संभालती है. फिल्म का मजबूत पहलू - सलमान खान को बड़े परदे पर देखना उनके फैंस के लिए त्योहार जैसा होता है. - मेटिन..सलमान का वो बच्चा दोस्त जिसका एनर्जी और मासूमियत दिल को खुश करती है.
जानें, सलमान की 'ट्यूबलाइट' में क्या है खास और कहां रह गई कमी?
ABP News Bureau | 23 Jun 2017 06:42 PM (IST)