क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और फिल्म एक्ट्रेस आथिया (Athiya Shetty) शेट्टी के बीच रिलेशनशिप की चर्चा लगातार फिल्मी गलियारों में होती रहती है. दोनों के ही फैन्स भी इसे लेकर खासे सजग रहते हैं और हर खबर पर नजरें बनाकर रखते हैं. हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिसे सुनकर फैन्स भी चौंक गए. दरअसल आथिया शेट्टी ने उन्हें सोशल मीडिया पर फेसटाइम कॉल करने का सुझाव दिया तो केएल राहुल ने इसपर काफी मजेदार और दिलचस्प जवाब दिया है.
सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तस्वीरें
दरअसल इन दोनों सेलिब्रेटिज के रिश्तों को लेकर लगातार खबरें चलती रहती हैं. हालांकि दोनों ने ही अभी तक इस सवाल को लेकर चुप्पी साध रखी है. लेकिन इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से वक्त-वक्त पर फैन्स को इस रिश्ते को लेकर कोई ना कोई हिंट मिल ही जाता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. गुरुवार के दिन केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर सवाल-जवाब का दौर रखा था. उन्होंने फैन्स से पूछा था कि आज के दिन उन्हें क्या करना चाहिए.
आस्क मी सेशन में आथिया ने किया ये सवाल
इस बीच उनकी कथित गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी ने कमेंट किया कि उन्हें आथिया को फेसटाइम कॉल करना चाहिए. वहीं आथिया के इस कमेंट पर राहुल ने भी काफी रोचक जवाब दिया. केएल राहुल ने लिखा कि आप मेरे फेसटाइम कॉल को पिक ही नहीं करती हैं. इस दौरान उन्होंने एक दुखी चेहरे वाली पिक्चर भी शेयर की.
खबरों के मुताबिक आथिया और केएल राहुल एक क्रिकेट सीरीज के दौरान इंग्लैंड में एकसाथ वक्त बिताते दिखे थे. दोनों की कई सारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
ये भी पढ़ें-