Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Live: सलमान की फिल्म को पहले दिन ऑडियंस का मिला शानदार रिस्पॉन्स, फिल्म को पैसा वसूल बता रहे फैंस
KKBKKJ Release Live: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज है ऐस में फिल्म की बंपर ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है.

Background
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Release Live:सलमान खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ आज ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. भाईजान की फिल्म है तो जमकर एडवांस बुकिंग भी हुई है. फैमिली एंटरटेनर एक बड़ी ईद रिलीज़ है जिसमें बड़ी स्टार कास्ट है. फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं.
‘किसी का भाई किसी की जान’ दो वजहों से है खास
फरहाद सामजी द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में वेंकटेश, भूमिका चावला, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम और अन्य कलाकार भी हैं. ‘किसी का भाई किसी की जान’ दो वजहों से खास है पहला यह है कि यह सलमान की साढ़े 3 साल बाद (लीड हीरो के रूप में) बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है और दूसरा ये कि 4 साल बाद ईद के मौके पर सलमान की फिल्म रिलीज हो रही है.
कंपलीट फैमिली एंटरटेनर फिल्म है KKBKKJ
‘किसी का भाई किसी की जान’ एक कंपलीट फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. कहानी चार भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है... सलमान खान सबसे बड़े होने के नाते फैमिली के लिए पूरी तरह डेडिकेटेड हैं वे किसी रोमांटिक रिश्ते में बंधना नहीं चाहते हैं. जबकि उनके छोटे भाई अपनी शादी की खातिर चाहते हैं कि उनका बड़ा भाई शादी कर ले. इसके बाद फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं. फिल्म के गाने बेहद पसंद किए जा रहे हैं. ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान ने भी एक रोमांटिक सॉन्ग गाया है जो काफी पॉपुलर है.
फिल्म की स्क्रीनिंग की गई रीशेड्यूल
वही बता दें कि सलमान खान को अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की स्क्रीनिंग ईद से एक दिन पहले गुरुवार को होस्ट करनी थी. हालांकि गुरुवार सुबह यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा के आकस्मिक निधन के बाद इसमें देरी हुई. इसके बाद मेकर्स ने फिर शुक्रवार की तड़के लेकिन लिमिटेड मेहमानों के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग को रिशेड्यूल किया. साजिद नाडियाडवाला, रितेश देशमुख, अलवीरा खान, अर्पिता खान शर्मा के साथ आयुष शर्मा, पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी, श्वेता तिवारी, राघव जुयाल, विनाली भटनागर, हिमेश रेशमिया सहित अन्य लोग स्क्रीनिंग पर नजर आए.
ये भी पढ़ें:-'उफ्फ्फ मम्मी कितनी हॉट थीं..', मां के बर्थडे पर करिश्मा ने शेयर की ऐसी तस्वीर तो करीना ने दिया मस्त रिएक्शन
'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज का ढोल-नगाड़ों से जश्न मना रहे फैंस
'किसी का भाई किसी की जान' का फीवर सलमान खान के फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भाई जान के फैंस कोसिनेमाघरों के बाहर ढोल बजाते और थिरकते हुए देखा जा सकता है.
This not outside a single screen theatre but inox 🔥🔥..that too after fdfs..Salman Khan stardom will always be there❤️..what matters is just good movies..#KisiKaBhaiKisiJaan pic.twitter.com/Uhyvg8jm32
— BeingHonest😷 (@Itsss_Shivam) April 21, 2023
‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज का जश्न मना रहे हैं फैंस
सलमान खान के फैंस उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज को जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भाई खान के फैंस एक थिएटर के बाहर ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.
#SalmanKhan Fans 💥 Celebrating Megastar @BeingSalmanKhan as usual! #KisiKaBhaiKisiKiJaanReview#KisiKaBhaiKisiKiJaan pic.twitter.com/UmpC7MFAGl
— YOGESH (@i_yogesh22) April 21, 2023
Source: IOCL





















