Sikander Kher on Anupam Kher: एक्टर सिकंदर खेर प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. वो किरण खेर के बेटे हैं. अनुपम खेर उनके सौतेले पिता हैं. हाल ही में सिकंदर ने अनुपम खेर संग रिश्ते पर बात की.
काम की वजह से घर से बाहर रहते थे अनुपम खेरTape A Tale नाम के यूट्यूब चैनल से बातचीत में सिकंदर ने बताया कि उनके पास दो पिता थे एक बायलॉजिकल फादर और दूसरे जिन्होंने उन्हें अपनाया. सिकंदर ने कहा, 'गौतम मेरे बायलॉजिक पिता हैं जिनकी 11 साल पहले डेथ हो गई. अनुपम पापा जो हमेशा के लिए मेरे पिता हैं. मेरे दो पिता थे लेकिन दोनों में से कोई भी मेरे साथ ज्यादा नहीं रहा है. क्योंकि दोनों बिजी थी. जब मेरे पापा और मेरी मां का तलाक हुआ, मैं मेरी मां और अनुपम पापा के साथ रहने लगा. लेकिन अनुपम पापा एक्टर बन गए और उनका करियर ग्रो होने लगा. तो वो ज्यादातर घर से बाहर रहते थे. मैं ज्यादातर अपनी मां के साथ रहा.'
बता दें कि किरण खेर की पहली शादी बिजनेसमैन गौतम बेरी के साथ हुई थी. लेकिन ये शादी चली नहीं. किरण ने गौतम से तलाक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी अनुपम खेर के साथ की. अनुपम खेर ने सिकंदर को अपना नाम दिया. अनुपम खेर और सिकंदर खेर का अपना कोई बच्चा भी नहीं है.
सिकंदर ने अनुपम खेर से मिली सलाह के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'अनुपम पापा ने कहा ता भीगा हुआ आदमी कभी भी बारिश से नहीं डरता. इस तरह की खई शानदार बातें मैंने उनसे सीखी.'
वर्क फ्रंट पर सिकंदर को पिछली बार मंकी मैन में देखा गया. वो प्राइम वीडियोज की सिटाडेल: हनी बनी में भी नजर आए.
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: शेफाली जरीवाला ने की कन्या पूजा, तुलसी कुमार ने दिखाई अष्टमी पूजा की झलक