Kill Twitter Review: लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की धांसू एक्शन से भरी फिल्म 'किल' शुक्रवार, 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज से पहले ही फिल्म ने अपने लिए मार्केट बना लिया था. फिल्म को लोगों ने भारत की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्म तक कह डाला.

राघव और लक्ष की इस फिल्म को निखिल भट ने डायरेक्ट किया है. जबकि इसके प्रोड्यूसर हैं गुनीत मोंगा और करण जौहर. फिल्म ने शुक्रवार को दस्तक दी. इसके साथ ही ट्विटर पर भी फिल्म को लेकर जमकर बातचीत हो रही है. अगर आप 'किल' देखना चाहते हैं तो आपको फिल्म देखने से पहले ये 8 धांसू एक्स पोस्ट जरुर पढ़ लेना चाहिए जो कि आपका मजा दोगुना कर सकते हैं. 

इंडिया की मोस्ट वायलेंट फिल्म

एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे इंडिया की सबसे वायलेंट फिल्म कहा है. यूजर ने लिखा है कि, 'क्या फिल्म थी, यह पूरी तरह से क्रूर थी. एक्टिंग परफॉर्मेंस भी बढ़िया था. शानदार एक्शन और मुझे लगता है कि यह भारत में अब तक बनी सबसे हिंसक फिल्म है. रिकमंडेड.'

अलग लेवल का है एक्शन

एक यूजर फिल्म के धमाकेदार एक्शन सीन्स से इम्प्रेस हो गई. यूजर ने लिखा कि, 'अभी-अभी किल देखी और मैं बिल्कुल सरप्राइज्ड हो गई. एक्शन अलग लेवल का है और पूरी स्टार कास्ट ने इसे बखूबी निभाया है. राघव जुयाल को निगेटिव रोल में देखना वास्तव में बेहद अच्छा एक्सपीरियंस था.'

इंडिया की बेस्ट एक्शन फिल्म

एक यूजर ने राघव जुयाल और लक्ष्य की फिल्म 'किल' को भारत की सबसे अच्छी एक्शन फिल्म बताया है.

जाओ और किल देखो

एक यूजर ने अन्य लोगों  से किल देखने के लिए कहा हैं. यूजर ने लिखा कि, 'जलने वाले लोगों पर ध्यान न दें. जाएं और किल देखें और मुझे पूरा यकीन है कि आपके पास अपने जीवन का सबसे अच्छा सिनेमाई समय होगा.फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हर  शो के साथ आगे बढ़ रही है.'

मुझे नहीं लगता बॉलीवुड में ऐसा कुछ देखा है

एक यूजर ने राघव की तारीफ करते हुए फिल्म को सराहा है. यूजर ने लिखा कि, 'फेनोमेनल स्टफ. मुझे नहीं लगता कि मैंने बॉलीवुड में ऐसा कुछ देखा है. लेकिन राघव जुयाल क्या इन्क्रेडिबल परफॉर्मेंस है. बहुत शानदार लड़का है.'

अपने काम को रोककर किल देखो

एक यूजर ने लोगों से कहा कि अपना काम रोककर किल का लुत्फ उठाए. यूजर ने लिखा कि, 'इंटरवल - आप जो कर रहे हैं उसे रोकें और किल देखने जाएं.'

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने दी 4  स्टार रेटिंग

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने दी 4 स्टार रेटिंग मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने किल को 4 स्टार रेटिंग दी हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि, #OneWordReview...#Kill: ELECTRIFYING. होश उड़ गए...शर्त लगा लो, आपने #इंडियन स्क्रीन पर इस अनोखे एक्शन-फेस्टिवल को कभी नहीं देखा होगा... खून-खराबा, खून-खराबा, नरसंहार - इसे झेलने के लिए आपके पास एक मजबूत पेट होना चाहिए.. एक नया अनुभव, एक अज्ञात शैली, वाइल्ड राइड. यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है.'

एक्शन मूवी लवर्स के लिए

एक यूजर ने कहा कि फिल्म हार्डकोर एक्शन लवर्स के लिए हैं. उन्हें यह फिल्म जरुर देखना चाहिए. यूजर ने लिखा कि, 'हार्डकोर एक्शन मूवी लवर्स के लिए. जरुर देखें. #KillReview'.

यह भी पढ़ें: सक्सेस के लिए टोने-टोटके पर विश्वास करते हैं ये मशहूर सेलेब्स, ऐश्वर्या-शिल्पा से शाहिद तक अपनाते हैं अजीबोगरीब चीजें