Vikrant Rona OTT Hindi Release: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. किच्चा सुदीप स्टारर फिल्म विक्रांत रोना (Vikrant Rona) ने सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचाया. थिएटर में धूम मचाने के बाद विक्रांत रोना अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है. हिंदी वर्जन में विक्रांत रोना की ओटीटी पर रिलीज की घोषणा हो गई है. मालूम हो कि कन्नड भाषा में व्रिकांत रोना पहले ही जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है.


हिंदी में इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी व्रिकांत रोना


दरअसल ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर व्रिकांत रोना की हिंदी रिलीज को लेकर जानकारी सामने आई है. हाल में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में व्रिकांत रोना की सुपरस्टार किच्चा सुदीप फिल्म के हिंदी वर्जन की ओटीटी रिलीज की बात कह रहे हैं.


बतौर सुदीप- विक्रांत रोना फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. अब इस फिल्म का आनंद आप घर बैठे आसानी से उठा सकते हैं. मालूम हो कि किच्चा सुदीप के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी लीड रोल में हैं. दर्शकों को किच्चा सुदीप की ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म काफी पसंद आई है. ऐसे में फैन्स इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं.






विक्रांत रोना ने की है धमाकेदार कमाई


वहीं गौर किया जाए विक्रांत रोना (Vikrant Rona) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का, तो इस फिल्म ने शानदार कमाई की है. 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज विक्रांत रोना किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) के करियर के सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है. 95 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.


ये भी पढ़ें-


Brahmastra Box Office Week 1 Collection: 300 करोड़ के पार पहुंचा 'ब्रह्मास्त्र' का वर्ल्ड वाइल्ड कलेक्शन, अयान मुखर्जी ने वीडियो शेयर कर कही ये बात...


Sukesh Chandrashekhar के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जुड़ा चाहत खन्ना का नाम, उर्फी जावेद ने पोस्ट शेयर कर मारा ताना