बॉलीवुड एक्ट्रेसेस इन दिनों हर जगह छाई हुई हैं. अपनी एक्टिंग के साथ खूबसूरती से वो लोगों का दिल जीत लेती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आती हैं. फैंस भी इनको स्टंट करता देख दंग रह जाते हैं. इन दिनों एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और कृति सेनन मेकर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं. कृति सेनन और कियारा आडवाणी की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. दोनों ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमा लिया है. आइए आपको बताते हैं कि दोनों एक्ट्रेसेस ने कितनी दौलत कमा ली है.
कियारा आडवाणी हाल ही में बेटी की मां बनी हैं. साथ ही उनकी फिल्म वॉर 2 रिलीज होने के लिए तैयार है. कियारा का ग्लैमरस अवतार वॉर 2 में देखने को मिल रहा है. वॉर 2 में कियारा ने अपने बिकिनी लुक से हर किसी को चौंकाकर रख दिया है. फैंस ट्रेलर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर से ज्यादा कियारा पर नजर लगाए बैठे हैं.
कितनी है कियारा की नेटवर्थफाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कियारा आडवाणी की नेटवर्थ 40 करोड़ है. कियारा फिल्म, ब्रांड एंडोर्समेंट और इंवेस्टमेंट से तगड़ी कमाई करती हैं. वो एक इंस्टाग्राम पोस्ट से भी करोड़ों रुपये कमाती हैं. उनके पास आलीशान घर भी है जिसकी कीमत करोड़ों में है. साथ ही उनके पास कई लग्जीरियस गाड़ियां भी हैं.
ये हैं कियारा की हिट फिल्मेंकियारा आडवाणी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. उनकी कई फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की है. इसमें 'जुग जुग जियो', 'गुड न्यूज', 'सत्यप्रेम की कथा', 'कबीर सिंह', 'भूल भुलैया 2' और 'शेरशाह' है. 'कबीर सिंह' ने कियारा आडवाणी की जिंदगी बदलकर रख दी थी. इसके बाद से उनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लगने लगी है.
कृति सेनन की नेटवर्थकृति सेनन को इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं. उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. 10 साल के करियर में कृति बिजनेसवुमेन भी बन चुकी हैं. उनका एक ब्यूटी ब्रांड तो है ही साथ ही एक प्रोडक्शन हाउस भी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कृति सेनन की नेटवर्थ 82 करोड़ है. वो एक फिल्म के लिए 5-8 करोड़ चार्ज करती हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम पोस्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कृति मोटी कमाई करती हैं.
कृति सेनन की हिट फिल्में कृति के पास अभी भी फिल्मों की लाइन लगी हुई हैं. उनकी कई फिल्में आने के लिए तैयार हैं. उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट की बात करें तो इसमें 'मिमी', 'तेरी बातों में ऐसा उल्टा जिया', 'दो पत्ती', 'दिलवाले', 'हीरोपंती', 'लुका छुपी', 'हाउसफुल 4' और 'क्रू' हैं.
ये भी पढ़ें: अजय देवगन vs रवि किशन: स्टारडम एक जैसा, लेकिन कमाई में जमीन-आसमान का फर्क, जानें दोनों की नेट वर्थ