15 जुलाई को बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया. एक्ट्रेस अब अपनी बेटी के जन्म के बाद मदरहुड की जर्नी को बहुत एंजॉय कर रही हैं. भले अभी तक उन्होंने अपनी बेटी का फेस रिवील नहीं किया है लेकिन अक्सर ही वो अपने इमोशंस शेयर करती रहती हैं. 

Continues below advertisement

कियारा आडवाणी ने फैंस संग शेयर की स्पेशल चीजआज बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें एक खास तस्वीर थी. इस पिक्चर में आप देख सकते हैं कि एक लॉकेट है जिसमें 'मामा' लिखा है. ये सिंपल सा लॉकेट भी उनके दिल के करीब है.

न्यू मॉम अपनी इस मदरहुड की जर्नी में सभी छोटी-छोटी चीजों को संजो कर रखना चाहती हैं. ये सिंपल सा लॉकेट भी उनके लिए मायने रखता है और इसी स्पेशल इमोशन को उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर किया है.

Continues below advertisement

शादी के दो साल बाद कियारा आडवाणी ने दिया बेटी को जन्मकियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी पर सभी जान छिड़कते हैं. शेरशाह की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर में सात फेरे लिए.

अब शादी के दो साल बाद इस एडोरेबल कपल के घर किलकारी गूंजी है. फैंस भी बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब वो अपने इस फेवरेट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की नन्हीं परी का चेहरा देख पाएंगे. 

कियारा आडवाणी का वर्कफ्रंटमां बनने के बाद कियारा आडवाणी को ऋतिक रोशन के साथ 'वॉर 2' में देखा गया था. फिल्म को लेकर काफी बज बना था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये ठीक–ठाक ही कलेक्शन कर पाई.

अब कियारा आडवाणी कन्नड़ फिल्म 'टॉक्सिक : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस के अपोजिट साउथ के स्टार यश नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल थिएटर्स में दस्तक देगी.