Kiara Advani Bridalwear Ad: पिछले कुछ टाइम से अफवाहें उड़ रही हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगें. हालांकि कपल ने अभी तक ऑफिशियली ना तो अपने रिलेशनशिप और ना ही अपनी शादी की अफवाहों को कंफर्म किया है. इन सबके बीच कियारा आडवाणी जरूर एक ब्राइडलवियर ऐड के लिए दुल्हन बन गई हैं. इसी के साथ फैन्स ने उनसे उनकी शादी के बारे में सवाल करने भी शुरू कर दिये हैं. बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ ने 2021 में आई की फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ काम किया था.
ब्राइडलवियर ऐड के लिए दुल्हन बनीं कियाराकियारा हाल ही में एक एथनिक आउटफिट ब्रांड के विज्ञापन के लिए ब्राइडल लुक में नजर आई थी और वे काफी स्टनिंग लग रही थीं. सुर्ख लाल जोड़ा पहने कियारा बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही थीं. ऐड एक न्यूली वेड दुल्हन पर फोकस्ड है जो अपने ससुराल जाने के दौरान अपनी पुरानी यादों को साथ लेकर चलना चाहती है.
फैंस पूछ रहे शादी की तैयारी हो रही है क्या? वहीं वीडियो पर रिएक्शन देते हुए, एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा , "अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा इसमें होते तो ज्यादा सही रहता." वहीं एक और ने पूछा "सिड से शादी कब कर रहे हो?" वहीं एक अन्य ने पूछा, "शादी की तैयारी हो रही है क्या?" एक और ने लिखा," ये एड इसलिए डाला है क्योंकि 6 फरवरी को कियारा और सिड की शादी हो रही है.'
कपल ने दुबई में साथ सेलिब्रेट किया था न्यू ईयरसिद्धार्थ मल्होत्रा पिछले कुछ समय से अपनी शेरशाह की को-स्टार कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं. उन्हें अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है. हाल ही में कपल ने दोस्तों के साथ दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था. कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा एक महीने के भीतर शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
कियारा वर्कफ्रंटइस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा को हाल ही में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ ‘गोविंदा नाम मेरा’ में देखा गया था. कियारा जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ सत्यप्रेम की कथा और राम चरण के साथ RC15 में दिखाई देंगी.