एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी अक्सर अपने लुक्स को लेकर खबरों में रहती हैं. कई बार वो ट्रोल्स का भी शिकार हो जाती हैं. अब एक बार फिर वो ऐसे ही लुक में नजर आईं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. खुशी मुखर्जी ने एक फोटोशूट शेयर किया है. इस फोटोशूट में वो बिना कपड़ों के नजर आ रही हैं. 

खुशी मुखर्जी का फोटोशूट

इस फोटोशूट के कैप्शन में लिखा- हॉटनेस और बोल्ड फोटोशूट. फोटोशूट में खुशी बिना कपड़ों के दिख रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर के फर वाले कंबल से खुद को लपेटा हुआ है. इसी के साथ हाई हील्स कैरी की हैं. उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई है. इस लुक को उन्होंने स्मोकी आईमेकअप से कंप्लीट किया है. खुसी का ये फोटोशूट खबरों में बना है. वो फोटोशूट में टैटू भी फ्लॉन्ट करती दिखीं. 

खुशी का ये फोटोशूट काफी बोल्ड है. उन्हें इसकी वजह से ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ रही है. लोग गंदे-गंदे कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने तो लिखा- ये हुई न बात अब असली रंग दिखाया. मम्मी पापा कुछ नहीं बोलते हैं क्या?

पैपराजी से मांगनी पड़ी थी माफी

बता दें कि खुशी मुखर्जी को अक्सर पैपराजी को पोज देते हुए देखा जाता है. इस दौरान भी वो काफी बोल्ड कपड़ों में दिखीं. खुशी क एक बार सिर्फ कुर्ता पहने देखा गया था. इस लुक की वजह से खुशी को ट्रोल किया गया. खुशी ने एक इंटरव्यू में कहा कि पैपराजी फोटोज क्लिक करते हैं और नाम मेरा बदनाम हो रहा है. 

ये सुनकर पैपराजी भड़क गए थे. उन्होंने खुशी से कहा कि वो ऐसे कपड़े पहनकर ही क्यों आती हैं. उनकी वजह से पैपराजी भी सुनना पड़ता है. इसके बाद खुशी ने हाथ जोड़कर माफी मांगी थी.

ये भी पढ़ें- पिता के निधन के हफ्तों बाद मन्नारा चोपड़ा ने की इंस्टा पर वापसी, इमोशनल नोट में लिखा- 'जब आप अपनी दुनिया खो चुके हो तो...'