Khushi Mukherjee Sell Photos and Videos: सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनकर एक्टिंग या वेबसीरीज में नाम और काम दोनों बड़ी तेजी से मिल रहा है. आजकल खुशी मुखर्जी अपने अपीयरेंस और कपड़ों की वजह से लगातार चर्चा में हैं. पिछले दिनों छोटे कपड़े पहनने के विवाद के बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि उन्होंने अपने फोटोज और वीडियो बेचकर 10 करोड़ रुपये तक कमाए थे.
Galatta से बातचीत के दौरान जब पूछा गया कि आपने- सितंबर 2022 में अपने फोटोज-वीडियो बेचकर एक वेबसाइट की मदद से दस करोड़ रुपये कमाए, सही है या गलत?
एक्ट्रेस ने जवाब में कहा, 'सही है. मैंने अपना एक ऐप बनाया था, खुशी मुखर्जी के नाम से, अभी भी है. मैंने कंटेंट चेंज कर दिया है. अभी भी है. पर उस वक्त भी ऐसा कमेंट नहीं था कि मैंने कुछ आपत्तिजनक किया था. वेब सीरीज से हटकर कुछ ऐसा नहीं था. कई सारे फैंस भी होते थे जिन्हें मुझसे बात करनी होती थी, कनेक्ट करना होता था. उस वक्त ये काफी अलग हुआ करता था. आजकल कई बड़े एक्ट्रेस ऐसा करने लगे हैं.'
'आजकल ये बहुत नॉर्मल हो गया है. फोटोज-वीडियो बहुत कुछ ऐसी चीजें थीं जो कई फैंस ने अनलॉक किया था. एक फैन ने सिर्फ चार-पांच बार की विजिट पर एक करोड़ 13 लाख खर्च कर दिए थे. वो इंडिया से बाहर का था.'
क्या ऐसे फोटोज-वीडियोज होते थे?इसके जवाब में खुशी ने कहा, 'नॉर्मल हाय हैलो होती थी. जो आजकल लोग देख रहे हैं वही फोटोज-वीडियोज जो लोगों ने वेब सीरीज में देखा. मैंने इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया था.'
छोटे कपड़े पहनने पर हुई थीं ट्रोल हाल में ही खुशी मुखर्जी मुंबई में पैपराजी के सामने छोटे कपड़े पहनने को लेकर ट्रोल हुई थीं. इंटरनेट पर कई यूजर्स ने उनके कपड़े पहनने के सेंस पर कमेंट किया था. विवाद भी काफी हुआ था. इस पर एक वीडियो में जरीन खान जैसी एक्ट्रेस ने भी कमेंट किया था कि इस कपड़े को पहनने का मकसद क्या था. जरीन के वीडिया में कितनी सच्चाई थी ये तो नहीं पता पर उस वीडियो पर खुशी ने कमेंट करते हुए एक्ट्रेस को लताड़ लगाई थी.
खुशी ने कहा था कि जितना एक्सप्रेशन जरीन खान मेरे पर कमेंट करते हुए वीडियो में दे रही हैं अगर उसका थोड़ा भी एक्टिंग के वक्त दिया होता तो आज उनके नाम से कई फिल्में होतीं.
एक दूसरे इंटरव्यू में जब उनसे एक यूजर्स के कमेंट- इन कपड़ों में तो सबकुछ खुला-खुला दिख रहा है के बारे में पूछ गया तो खुशी ने कहा, 'क्या खुला-खुला दिख रहा है. क्या मेरे प्राइवेट पार्ट्स दिखे. कितना शॉर्ट एक्चुअली शॉर्ट है?'
ये भी पढ़ें- मर्सिडीज-बेंज से ऑडी तक, लग्जरी कार से चलती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस, हिना खान के पास तो हैं चार-चार