Khushi Kapoor-Vedang Raina Video: बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर बॉलीवुड में कदम रख चुकी है. खुशी की कई फिल्में आ चुकी हैं. खुशी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. रिपोर्ट्स की माने तो खुशी वेदांग रैना को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं लेकिन अभी तक अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल नहीं किया है. हाल ही में दोनों डिनर डेट पर गए थे.

खुशी कपूर और वेदांग रैना साथ में ट्रिप पर जाते रहते हैं और आए दिन डेट पर भी जाते हैं. बुधवार को दोनों डिनर डेट पर गए थे. जहां से उनका वीडियो वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि दोनों इस बार पैपराजी से छिपते नजर नहीं आए. दोनों की साथ में केमिस्ट्री देखने वाली थी. हर कोई उन्हें बेस्ट कपल बता रहा है.

वायरल हुआ वीडियो

खुशी कपूर के लुक की बात करें तो उन्होंने फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. वहीं वेदांग शर्ट के साथ डेनिम पहने हुए नजर आए. वीडियो में दोनों रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए नजर आए. उसके बाद वेदांग ने खुशी को उनकी कार में बैठाया और फिर आकर पैपराजी के लिए पोज दिए. खुशी और वेदांग के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

फैंस को जोड़ी आई पसंद

खुशी और वेदांग के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- परफेक्ट मैच. वहीं दूसरे ने लिखा- भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें. एक ने लिखा- ये दोनों अपना रिश्ता क्यों छिपा रहे हैं. कुछ लोग वेदांग के लुक की तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- वेदांग फेडेड जींस में बहुत हॉट लग रहे हैं.

बता दें वेदांग और खुशी साथ में फिल्म द आर्चीज में काम कर चुके हैं. इस फिल्म में उनके साथ सुहाना खान, अगस्त्य नंदा समेत कई स्टारकिड्स लीड रोल में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: 'ये रिश्ता' के अरमान ने रियल लाइफ अभिरा के लिए खरीदा आलीशान घर, जल्द बनने वाले हैं पापा