भोजपुरी स्टार खोसारी लाल यादव और काजल राघवानी का म्यूजिक वीडियो 'ओढ़नी के रंग हरियर बा' सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सबसे ज्यादा फैंस को ये जोड़ी पसंद आ रही है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी की बेहतरीन कैमेस्ट्री नजर आ रही है.

ये गाना 13 मार्च को रिलीज हुआ था. गाने को अभी तक करीब 11 लाख व्यूज मिल चुके हैं और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बता दें कि गाने में खेसारी और काजल रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं.

यह गाना खेसारी लाल यादव की आने फिल्म 'कुली नंबर वन' का है. इसे प्यारे लाला यादव और अजीत हलचल ने लिखा है. श्याम आजाद ने इस गाने का संगीत दिया है. इस गाने को पहाड़ों के बीच में फिल्माया गया है.

इस समय खेसारी लाल यादव के कई गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'मेहंदी लगाके रखना-3' का गाना 'चुम्मा हवे की हवे बाम' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. यू-ट्यूब पर इस गाने को 1,938,627 लाख लोग देख चुके हैं.