नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के दिग्गज संगीतकार मोहम्मद ज़हूर खय्याम का आज रात करीब साढ़े नौ बजे मुंबई के सुजय अस्पताल में निधन हो गया. 92 साल के खय्याम को बीते 28 जुलाई सीने में संक्रमण और न्यूमोनिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खय्याम के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी. स्वर कोकिला लता मंगेशकर, सलीम मर्चेंट और सिनेमा और संगीत की दुनिया के कई दिग्गजों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खय्याम के यूं चले जाने पर दुख जताया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, "सुप्रसिद्ध संगीतकार खय्याम साहब के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उन्होंने अपनी यादगार धुनों से अनगिनत गीतों को अमर बना दिया. उनके अप्रतिम योगदान के लिए फिल्म और कला जगत हमेशा उनका ऋणी रहेगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं."

लता मंगेशकर ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और खय्याम को याद करते हुए कहा कि खय्याम साहब के साथ संगीत के यूग का अंत हुआ है. लता ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.

 

उन्होंने कहा, "खय्याम साहब मुझे अपनी छोटी बहन मानते थे. वो मेरे लिए अपनी खास पसंद के गाने बनाते थे. उनके साथ काम करते वक्त बहुत अच्छा लगता था और थोड़ा डर भी लगता था क्योंकि वो बड़े परफेक्शनिस्ट थे. उनकी शायरी की समझ बहुत कमाल थी."

लता ने अपने अगले ट्वीट में कहा, "इसलिए मीर तकी मिर जैसे महान शायर की शायरी वो फिल्मों में लेकर आए. दिखाई दिए यूं, जैसी खूबसूरत गज़ल हो या 'अपने आप रातों में' जैसे गीत, खय्याम साहब का संगीत दिल को छू जाता था. राग पहाड़ी उनका पसंदीदा राग था."

खय्याम की बातों को यादल करते हुए लता मंगेशकर ने आगे लिखा, "ऐसी न जाने कितनी बातें याद आ रही हैं. वो गाने वो रिकॉर्डिंग याद आ रहे हैं. ऐसा संगीतकार शायद फिर कभी न होगा. मैं उनको और उनके संगीत को वंदन करती हूं.

अमेरिका में इलाज करा रहे ऋषि कपूर भी इस खबर के आने के बाद दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, RIP खय्याम साहब."

संगीतकार और गायक सलीम मर्चेंट ने खय्याम साहब के निधन को संगीत और फिल्म की दुनिया के लिए बड़ा नुकसान बताया है.