KGF 2 Box Office Collection: सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ने पांचवें हफ्ते में भी ज़ोरदार कमाई की है. ये फिल्म लगातार नई फिल्मों को धूल चटाती जा रही है. रिलीज़ के एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा बरकरार है. खास बात ये है कि केजीएफ 2 ने इस हफ्ते रिलीज़ हुई रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार' को कड़ी टक्कर दी है.

पांचवें हफ्ते के वीकेंड पर केजीएफ 2 की कमाई के हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. फिल्म ने पांचवें हफ्ते में शुक्रवार को 1.23 करोड़ रुपये, शनिवार को 2.14 करोड़ रुपये और रविवार को 2.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म के हिंदी वर्ज़न की कुल कमाई अब 427.05 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है.

 

वहीं बात करें रणवीर सिंह और शालिनी पांडे की 'जयेशभाई जोरदार' के कमाई की तो इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 3.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन शनिवार को 4 करोड़ रुपये और तीसरे दिन रविवार को महज़ 4.75 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया. फिल्म ने पहले वीकेंड पर 12 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. ऐसे में साफ है कि केजीएफ का जलवा सिनेमाघरों में अब भी बरकरार है.

50 करोड़ रुपये: पहले दिन100 करोड़ रुपये: दूसरे दिन150 करोड़ रुपये: चौथे दिन200 करोड़ रुपये: पांचवें दिन225 करोड़ रुपये: छठे दिन250 करोड़ रुपये: सातवें दिन300 करोड़ रुपये: ग्यारहवें दिन325 करोड़ रुपये: बारहवें दिन350 करोड़ रुपये: सोलहवें दिन 400 करोड़ रुपये: तैइसवें दिन

आपको बता दें कि केजीएफ 2 का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. इस फिल्म में यश ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी, अर्चना जोइस और प्रकाश राज जैसे मंझे हुए कलाकार नज़र आए हैं. फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. समीक्षों ने भी इसकी तारीफ की है.

Amrita Singh को तलाक देकर Kareena Kapoor से Saif Ali Khan ने इस वजह से की शादी, एक्टर ने खुद किया था खुलासा

Kangana Ranaut ने उड़ाया अनन्या पांडे का मज़ाक, वीडियो देख लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल