KGF 2 Box Office Collection Day 23:  सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, लेकिन अब तक इसकी शानदार कमाई की सिलसिला अब भी जारी है. इस फिल्म ने चौथे हफ्ते की शुरुआत भी शानदार तरीके से की है. इंडियन प्रीमियर लीग और कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ के बावजूद केजीएफ 2 के लिए दर्शकों का क्रेज कम नहीं हुआ है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने केजीएफ 2 की कमाई के ताज़ा आंकड़े जारी किए हैं. नए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने चौथे हफ्ते के पहले दिन शुक्रवार को 3.85 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. इसके साथ ही अब ये फिल्म 400 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर गई है. खास बात ये है कि केजीएफ चैप्टर 2 कन्नड़ फिल्म होने के बाद भी हिंदी में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 

 

हिंदी भाषा में रिलीज़ हुई फिल्मों में पहले दो पायदान पर वो फिल्में काबिज़ हैं, जो डब होकर रिलीज़ की गई हैं. केजीएफ 2 ने दंगल को पछाड़ दिया है और ऑल टाइम ग्रॉसिंग फिल्म के मामले में दूसरे नंबर पर आ गई है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर प्रभास की बाहुबली 2 बनी हुई है. बता दें कि दंगल ने अपने ओवर ऑल करियर में 386 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. केजीएफ 2 ने सलमान खान की बजरंगी भाईजान को भी पीछे छोड़ दिया है. इस फिल्म ने 339 करोड़ रुपये कमाए थे.

KGF2 के हिंदी वर्ज़न ने किया कमाल

 50 करोड़ रुपये: पहले दिन100 करोड़ रुपये: दूसरे दिन150 करोड़ रुपये: चौथे दिन200 करोड़ रुपये: पांचवें दिन225 करोड़ रुपये: छठे दिन250 करोड़ रुपये: सातवें दिन300 करोड़ रुपये: ग्यारहवें दिन325 करोड़ रुपये: बारहवें दिन350 करोड़ रुपये: सोलहवें दिन 400 करोड़ रुपये: तैइसवें दिन

केजीएफ 2 का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. इस फिल्म में यश ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी, अर्चना जोइस और प्रकाश राज जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. समीक्षों ने भी इसकी तारीफ की है.

रणबीर नहीं.. इसके साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रही हैं आलिया भट्ट, शेयर किया वीडियो

Katrina Kaif Break Up: जब रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना कैफ के करियर पर पड़ा था असर, कही थी ये बात!