KGF 2 Box Office Collection Day 17: कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की कमाई तीसरे हफ्ते में भी जारी है. 350 करोड़ रुपये के रिकॉर्डतोड़ कारोबार के बाद फिल्म अब तेजी से 400 करोड़ रुपये के क्लब की ओर बढ़ रही है. खास बात ये है कि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड सभी भाषाओं में 1000 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार कर लिया है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक केजीएफ 2 ने 17वें दिन 7.25 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है. इससे पहले तीसरे हफ्ते के पहले दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया. इस तरह केजीएफ 2 ने अब तक 360.31 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.

 

आपको बता दें कि केजीएफ 2 ने पहले पहले हफ्ते (8 दिनों के हफ्ते में) में रिकॉर्ड तोड़ 268.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे हफ्ते में इसकी रफ्तार थोड़ी कम हुई और इसने 80.18 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. अब दो हफ्ते के बाद भी फिल्म की कमाई की रफ्तार शानदार है. लोग कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ के बाद भी इसे देखने थिएटर तक जा रहे हैं.

KGF2 के हिंदी वर्ज़न ने किया कमाल

 50 करोड़ रुपये: पहले दिन100 करोड़ रुपये: दूसरे दिन150 करोड़ रुपये: चौथे दिन200 करोड़ रुपये: पांचवें दिन225 करोड़ रुपये: छठे दिन250 करोड़ रुपये: सातवें दिन300 करोड़ रुपये: ग्यारहवें दिन325 करोड़ रुपये: बारहवें दिन350 करोड़ रुपये: सोलहवें दिन 

केजीएफ 2 का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. इस फिल्म में यश ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी, अर्चना जोइस और प्रकाश राज जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. समीक्षों ने भी इसकी तारीफ की है.

Watch: जब करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा बसु की मांग में भरा सिंदूर, वीडियो देख एक्ट्रेस बोलीं- जब से आप मिले..

Watch: मां नीतू के साथ हवा में पंख को फूंक मारते दिखे रणबीर कपूर, कुछ सेकेंड बाद ही हुआ कुछ ऐसा, वीडियो वायरल