Dev Anand Juhu House: 70 और 80 के दशक में देव आनंद सबसे टैलेंटेड एक्टर्स से एक थे. दिवंगत एक्टर ने इंडियन सिनेमा में सबसे अमेजिंग फिल्मोग्राफी में योगदान दिया था. उनकी फिल्में आज भी बार-बार देखी जाती हैं. हाल ही में एक्टर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए थे दरअसल उनके जुहू स्थित बंगले को भारी कीमत पर बेचे जाने की खबर सामने आई थी. वहीं दिवंगत एक्टर के भतीजे ने अब इस पर रिएक्शन दिया है.


देव आनंद का जुहू का बंगला नहीं बिका है
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, देव आनंद के भतीजे और फिल्म मेकर केतन आनंद ने दिवंगत सुपरस्टार के जुहू वाले बंगले को उनकी फैमिली द्वारा 400 करोड़ रुपये में बेचे जाने के सभी दावों को खारिज किया.फिल्म मेकर ने दिवंगत देव आनंद की बेटी देविना से भी इस खबर के बारे में बात की और खुलासा किया कि यह एक अफवाह के अलावा और कुछ नहीं थी. उन्होंने कहा, “नहीं, यह झूठी खबर है. मैंने देविना और परिवार से इसे चेक किया है.''


देव आनंद के जुहू बंगले के 400 करोड़ में बिकने की आई थी खबर
हिंदुस्तान टाइम्स की पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, देव आनंद की फैमिली ने उनके आइकॉनिक जुहू बंगले को बेच दिया है. इस घर में दिवंगत एक्टर ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने लाइफ के 40 साल बिताए थे. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि देव आनंद का बंगला 350 से 400 करोड़ रुपये में बिका है. रिपोर्ट में ये भी आगे कहा गया था कि 22 मंजिला टावर बनेगा.


देव आनंद के बंगले का नहीं रख पा रहा परिवार ख्याल
इसी रिपोर्ट में देव आनंद के बंगले को बेचे जाने के पीछे एक संभावित कारण का भी हवाला दिया गया था. मेंशन किया गया था कि दिवंगत एक्टर की पत्नी और बच्चे उनके बंगले का रखरखाव करने में असमर्थ हैं, और इसीलिए उन्होंने इसे बेचने का फैसला किया है. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि प्रॉपर्टी को बेचने के बाद जो रकम आएगी उसे एक्टर की पत्नी कल्पना और उनके बच्चों सुनील और डेविना के बीच समान रूप से बांटा जाएगा.


हालांकि देव आनंद के भतीजे ने इन सभी अफवाहों को अब खारिज कर दिया है.