Kesari 2 Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ चुकी है. थिएटर में पहले से ही मौजूद सनी देओल की जाट के बावजूद फिल्म को ओपनिंग डे पर उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स मिला. फिल्म को रिव्यूवर्स ने भी सराहा है.
केसरी 2 को रिलीज हुए आज दूसरा दिन हो चुका है और फिल्म की शुरुआती कमाई से जुड़े आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितना कमा लिया है और आज कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं.
केसरी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म ने पहले दिन ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, 7.84 करोड़ रुपये कमाए. तो वहीं सैक्निल्क के मुताबिक, केसरी 2 ने आज 10:20 बजे तक 9.50 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 17.34 करोड़ रुपये हो चुका है. सैक्निल्क पर उपलब्ध आंकड़े फिलहाल फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.
केसरी 2 अक्षय कुमार के लिए लाई अच्छी खबर
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श एक्स पोस्ट पर लिखा है कि- अक्षय कुमार की हालिया कंटेंट ड्रिवेन फिल्में जैसे खेल खेल में (5.23 करोड़), मिशन रानीगंज (2.80 करोड़), सरफिरा (2.50 करोड़) जैसी फिल्मों से बेहतर ओपनिंग डे कलेक्शन किया है.
केसरी 2 की कमाई क्यों मानी जा रही अच्छी
पहले दिन दहाई के आंकड़े को न छू पाने के बावजूद केसरी 2 की ओपनिंग को अच्छा माना जा रहा है. इसकी बड़ी वजह ये है कि फिल्म को लिमिटेड स्क्रीन में रिलीज किया गया है. तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म को देश भर में सिर्फ 1000 स्क्रीन में रिलीज किया गया है. उन्होंने ये भी लिखा है कि रिलीज स्ट्रेटजी के तहत प्रीमियम सिंगल स्क्रीन्स और मल्टीप्लेक्सेस पर ही फोकस किया गया है.
केसरी 2 की स्टार कास्ट और बजट
केसरी 2 में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद हुई कानूनी लड़ाई पर आधारित है जिसमें अक्षय ने सी शंकरन नायर का रोल निभाया है. फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है जिनकी ये डेब्यू फिल्म है. बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को 150 करोड़ रुपये में बनाया गया है.