Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार फिल्म केसरी 2 लेकर आने वाले हैं. फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. अक्षय कुमार जोरों-शोरों से फिल्म को प्रमोट करने में लगे हैं. 15 अप्रैल को अक्षय ने नई दिल्ली में स्पेशल प्रीमियर अटेंड किया. इस दौरान अक्षय ने मीडिया से बात की. उन्होंने फैंस से कहा कि फिल्म देखने के दौरान कोई भी अपना फोन चेक न करें.
अक्षय कुमार ने फैंस से की रिक्वेस्ट
मीडिया इवेंट में अक्षय कुमार ने फैंस से एक रिक्वेस्ट की. उन्होंने कहा, 'मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि फिल्म देखते वक्त अपने फोन जेब में रखिएगा और फिल्म के हर डायलॉग को सुनिएगा. इसका बहुत मतलब है. अगर फिल्म के दौरान आप अपना इंस्टाग्राम चेक करेंगे तो ये फिल्म के लिए बहुत बड़ी बेइज्जती होगी. तो मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि सभी अपने फोन दूर रखिएगा.'
केसरी 2 2019 में आई फिल्म केसरी की सेकंड इंस्टॉलमेंट है. केसरी को फैंस ने बहुत पसंद किया था. फिल्म सुपरहिट रही थी. फिल्म के गाने भी पसंद किए गए थे. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा फीमेल लीड रोल में थीं. अब केसरी 2 के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म में अक्षय वकील सी शंकरन नायर के रोल में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द घूमती है. अक्षय कुमार का कैरेक्टर जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को समाने लाने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ जाता है. वहीं फिल्म में अनन्या पांडे भी वकील के रोल में दिखेंगी. फिल्म का गाना ओ शेरा रिलीज हो गया है. गाने की अनाउंसमेंट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा था- अब समय आ गया है…सच्चाई की गरज सुनने और वीरता की ताकत महसूस करने का.
ये भी पढ़ें- 'खिचड़ी 3' की हुई अनाउंसमेंट, नई कहानी और पुराने किरदारों के साथ फिर लगेंगे हंसी के ठहाके, जानें- कब होगी रिलीज