Box Office: दूसरे दिन भी अक्षय कुमार की 'केसरी' ने की शानदार कमाई, यहां जानें कलेक्शन
एबीपी न्यूज़ | 23 Mar 2019 01:03 PM (IST)
Box Office Collection of KESARI : अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'केसरी' ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है.
Box Office Collection of KESARI : अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन जहां साल की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. अब फिल्म ने अब दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 16.70 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी. इस हिसाब से फिल्म ने सिर्फ दो दिन में ही 37.76 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश का कहना है कि फिल्म की कमाई में अभी और बढ़त दर्ज की जा सकती है. फिल्म को होली के दिन रिलीज किया गया है. इसके बाद शनिवार और रविवार को छुट्टि का दिन होने के कारण फिल्म को बढ़त हासिल होगी. उम्मीद की जा रही है कि 'केसरी' पहले वीकेंड में शानदार कमाई कर अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर सकती है. आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ष 1897 के ऐतिहासिक सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है. 'केसरी' को भारतीय इतिहास ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी लड़ाई माना जाता है. इसमें सिख सैनिकों ने सारागढ़ी किला बचाने के लिए पठानों से अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी थी. इस युद्ध में 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, परिणिति चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है.