Kesari 2 Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' का खुमार बॉक्स ऑफिस से उतरता नजर आ रहा है. 18 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म को पर्दे पर आए अब 6 दिन हो गए हैं और ये अब तक अपना आधा बजट भी नहीं निकाल पाई है. ऐसे में लगता है कि अक्षय कुमार के खाते में एक और फ्लॉप फिल्म जुड़ने जा रही है.

'केसरी 2' हर रोज बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कलेक्शन कर रही थी. सनी देओल की 'जाट' के साथ क्लैश के बाद फिल्म ने हर रोज करोड़ों में कलेक्शन किया. लेकिन अब 'केसरी 2' की सांसे थमती नजर आ रही हैं. 7.75 करोड़ रुपए से ओपनिंग करने वाली फिल्म की कमाई बुधवार (6ठे दिन) सुस्त पड़ गई है.

दिन कलेक्शन
दिन 1 ₹ 7.75 करोड़
दिन 2 ₹ 9.75 करोड़
दिन 3 ₹ 12 करोड़
दिन 4 ₹ 4.5 करोड़
दिन 5 ₹ 5 करोड़
दिन 6 ₹ 3.20 करोड़**
कुल ₹ 42.20 करोड़

'केसरी 2' के छठे दिन का कलेक्शन'केसरी 2' के छठे दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक (शाम 7 बजे) 3.20 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 42.20 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि ये 'केसरी 2' के बजट का एक तिहाई भी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए है.

फ्लॉप होगी 'केसरी 2'!'केसरी 2' के हर दिन का कलेक्शन देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म लागत वसूल करने में नाकाम साबित होगी. ऐसा इसीलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि अब 25 अप्रैल को इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' भी पर्दे पर आ जाएगी. वहीं 1 मई को अजय देवगन 'रेड 2' और संजय दत्त की 'द भूतनी' भी रिलीज होने वाली है. ऐसे में 'केसरी 2' का पत्ता साफ होना तय है.

पहले भी अक्षय कुमार की कई बड़ी बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो चुकी है. 

फिल्म बजट कलेक्शन
स्काई फोर्स 160 करोड़ 131.44 करोड़
खेल खेल में 100 करोड़ 39.29 करोड़
सरफिरा 100 करोड़ 24.85 करोड़
बड़े मियां छोटे मियां 350 करोड़ 65.96 करोड़
सेल्फी 100 करोड़ 17.03 करोड़