Kesari 2 Box Office Collection Day 1: 'केसरी चैप्टर 2' साल की मच अवेटेड फिल्म थी. फाइनली ये मूवी आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है जिसके चलते इसकी अच्छी-खासी एडवांस बुकिंग हुई है. फिल्म के प्री टिकट सेल कलेक्शन को देखते हुए लग रहा है कि ये पहले दिन दमदार शुरूआत करेगी. चलिए यहां जानते हैं 'केसरी चैप्टर 2' ने एडवांस बुकिंग में कितना कलेक्शन किया है.

'केसरी चैप्टर 2' की कैसी है एडवांस बुकिंग रिपोर्टअक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर कोर्ट रूम ड्रामा 'केसरी चैप्टर 2' की शानदार ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है. इसकी वजह ये है कि इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही अच्छी खासी एडवांस बुकिंग कर ली है.

  • ट्रेड ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक फिल्म के पहले दिन के लिए 56 हजार 969 से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है.
  • इसी के साथ फिल्म ने एडवांस बुकिंग में बिना ब्लॉक सीटों के 1.84 करोड़ की कमाई कर ली है.
  • वहीं ब्लॉक सीटों के साथ 'केसरी चैप्टर 2' ने एडवांस बुकिंग में 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

देश भर में बड़े स्केल पर रिलीज हुई है 'केसरी चैप्टर 2'चूंकि ये फिल्म नेशनल हॉलीडे गुड फ्राइडे के दिन रिलीज हुई है इसलिए उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करेगी. 'केसरी चैप्टर 2' न केवल टिकट बिक्री के साथ बल्कि पूरे भारत में अपनी बड़े पैमाने पर रिलीज के साथ भी हलचल मचा रही है. अपने पहले दिन ही यह फिल्म देश भर में 4,494 शो में प्ले की जाएगी. प्रमुख क्षेत्रों में महाराष्ट्र में 1,029 शो, गुजरात में 722, दिल्ली में 439, उत्तर प्रदेश में 296 और पंजाब में 218 शो शामिल हैं. मेकर्स को उम्मीद है कि लॉन्ग वीकेंड के चलते और फिल्म के बज को देखते हुए ये अच्छी ओपनिंग करेगी.

'केसरी' के बाद दमदार कहानी'केसरी चैप्टर 2' 2019 की हिट फिल्म 'केसरी' का सीक्वल है. जहां पहली फिल्म सारागढ़ी के वीरतापूर्ण युद्ध पर केंद्रित थी, वहीं यह फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की गहन अदालती लड़ाई पर बेस्ड है. ये सी. शंकरन नायर की रियल लाइफ की कहानी है, जो एक बहादुर भारतीय वकील थे, जिन्होंने अदालत में ब्रिटिश साम्राज्य का मुकाबला किया था. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की बुक 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई हैं, जबकि आर. माधवन ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं. वहीं अनन्या पांडे ने दिलरीत गिल नाम का एक आधुनिक किरदार निभाया है, जो इस ऐतिहासिक कहानी में कंटेम्पररी टच एड करती हैं.

ये भी पढ़ें:-'केसरी 2' की स्क्रीनिंग में उमड़े सितारे,बीवी ट्विंकल संग स्टाइलिश अंदाज में दिखे अक्षय, साड़ी में अनन्या ने लूटी लाइमलाइट, काजोल भी हुईं स्पॉट