कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन शुरू हो चुका है. एक बार फिर अमिताभ बच्चन इसे होस्ट कर रहे हैं. शो को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लेकिन एक सवाल को लेकर बिग बी और शो को ऑडियंस से माफी मांगनी पड़ गई थी.  ये सवाल बिग बी ने साल 2019 में केबीसी के 11 सीजन में  पूछा था.  


ऑडियंस के एक खास वर्ग ने एक ऐसे सवाल पर नाराजगी जताई जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज को एक विकल्प के रूप में शामिल किया गया था. सोशल मीडिया पर 'बायकॉट कौन बनेगा करोड़पति' ट्रेंड करने लगा था. इसके बाद सोनी टीवी, अमिताभ बच्चन और सिद्धार्थ बसु सभी ने ट्वीट कर इस चूक के लिए माफी मांगी.


विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ ऑडियंस को लगा कि अमिताभ बच्चन ने शो में पूछे गए एक सवाल में छत्रपति शिवाजी महाराज को उचित सम्मान नहीं दिया गया. चार विकल्पों में छत्रपति शिवाजी का नाम केवल 'शिवाजी' के रूप में लिखा गया, जबकि अन्य विकल्पों में महाराणा प्रताप, राणा सांगा और महाराजा रणजीत सिंह थे.


क्रिएटिव प्रोड्यूसर ने मांगी माफी


शो के क्रिएटिव प्रोड्यूसर में से एक, सिद्धार्थ बसु ने भी ट्वीट किया, "केबीसी 11 पर एक प्रश्न में छत्रपति शिवाजी महाराज की स्मृति में कोई अपमान या अनादर करने का इरादा नहीं था. इस सीजन में ऐसे कई सवाल आए हैं, जिनमें सभी ने उनके नाम का इस्तेमाल किया है. पूरे शीर्षक के साथ. चुनाव में शीर्षक के अनजाने में चूक के लिए क्षमा करें."






अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी


अमिताभ बच्चन ने अनुराग बसु के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था,"कोई अनादर का मतलब बिल्कुल नहीं है.. अगर भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो माफी मांगता हूं." उन्होंने हाथ जोड़कर इमोजी भी अपने कैप्शन में शामिल किया. 


ये भी पढ़ें-


इन फिल्मों के किरदार निभाने के लिए Stars के Make-up पर खर्च किए गए करोड़ो रुपए, पहचानना हुआ मुश्किल


Mani Ratnam की Ponniyin Selvan के सेट से Aishwarya Rai की फोटो वायरल, फिल्म दिखाई देगा उनका ऐसा लुक