Katrina Kaif brand ambassador of CSK: IPL 2024 का आगाज जल्दी ही होने जा रहा है. वहीं, आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना ब्रांड एंबेसडर चुन लिया है. रिपोर्ट्स की माने तो  सीएसके की टीम ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है लेकिन ऐसा नहीं है. टीम की स्पॉन्स टीम ने खुलासा किया है कि कैटरीना कै सीएसके से कोई डायरेक्ट लिंक नहीं है.

एतिहाद एयरवेज की ब्रांड एंबेसडर

बॉलीवुड की हसीना कैटरीना कैफ एतिहाद एयरवेज की ब्रांड एंबेसडर हैं. साल 2023 में कैटरीना, एतिहाद एयरवेज के साथ जुड़ीं थीं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने भी संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय एयरलाइन एतिहाद एयरवेज के साथ स्पॉन्सरशिप डील साइन की है. जिसके बाद से लोगों को लगने लगा था कि कैटरीना भी चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं. लेकिन इस रिपोर्ट पर एतिहाद एयरवेज ने विराम लगा दिया है.

एतिहाद एयरवेज ने शेयर किया स्टेटमेंट

एतिहाद एयरवेज ने स्टेटमेंट शेयर किया- एतिहाद एयरवेज चेन्नई सुपर किंग्स के स्पॉन्सर बनकर बहुत ही प्राउड फील कर रहे हैं. हाल ही में कुछ गलत रिपोर्ट्स सामने आई हैं. जिसे हम साफ करना चाहते हैं कि कैटरीना कैफ एतिहाद एयरवेज की ब्रांड एंबेसडर हैं और कैटरीना- सीएसके का कोई डायरेक्ट लिंक नहीं है. कैटरीना का आईपीएल 2024 में सीएसके के साथ कोई भी साझेदारी गलत है. एतिहाद एयरवेज अपनी स्पोर्ट्स टीम और पर्सनैलिटी के साथ पार्टनरशिप को लेकर कमिटिड हैं और वहीं हम कैटरीना के साथ आगे काम करने का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को हमारा पूरा सपोर्ट है.

टीम की जर्सी पर एतिहाद एयरवेज

चेन्नई सुपर किंग्स के एतिहाद एयरवेज से जुड़ने के बाद अब टीम की जर्सी पर यूएई की राष्ट्रीय एयरलाइन का नाम नजर आएगा. स्पॉन्सरशिप की डील साइन करने के साथ ही सीएसके की नई जर्सी को भी लॉन्च कर दिया गया है.

कई ब्रांड की बनी हैं ब्रांड एंबेसडर

अपने काम और स्टारडम के चलते कैटरीना कैफ कई और ब्रांड्स को प्रमोट कर चुकी हैं. कैटरीना साल 2017 में लेंसकार्ट की ब्रांड एंबेसडर बनीं थीं. एक्ट्रेस साल 2009 में पैंटीन शैंपू की ब्रांड एंबेसडर बनीं थीं. वहीं, मेडिमिक्स, शुगर फ्री, इमामी, ट्रॉपिकाना जैसे कई ब्रांड्स के साथ एक्ट्रेस जुड़ चुकी हैं. वहीं, एतिहाद एयरवेज के साथ साल 2023 में जुड़ने से पहले एक्ट्रेस साल 2010 में भी इस एयरलाइन से जुड़ीं थीं.

ये भी पढ़ें: टीवी की 'सीता' पर टूटा दुख का पहाड़, खोया घर का ये सदस्य, Dipika Chikhlia का छलका दर्द, लिखा- 'अब घर जाना आसान नहीं'