कैटरीना कैफ और विक्की कौशल पेरेंट्स बन गए हैं. इस कपल के घर नन्हा सदस्य आ गया है. विक्की कौशल के साथ उनके फैंस भी बेबी के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पापा बनने की खुशी विक्की कौशल ने अपने फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने बताया है कि कैटरीना ने बेटे को जन्म दिया है.

Continues below advertisement

विक्की कौशल ने शेयर किया पोस्ट

विक्की कौशल ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ब्लेस्ड. हमारी खुशियों का बंडल आ गया है. ढेर सारे और प्यार और आशीर्वाद से हमने बेबी बॉय का वेलकम किया है. 7 नवंबर 2025. कैटरीना और विक्की.

Continues below advertisement

बधाइयों का सिलसिला हुआ शुरू विक्की कौशल के पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई इस कपल को पेरेंट्स बनने की बधाई दे रहा है. करीना कपूर ने लिखा- कैट बॉय मम्मा क्लब में आपका स्वागत है. आपके और विक्की के लिए बहुत खुश हूं. आयुष्मान खुराना ने लिखा- बेस्ट न्यूज. मुबारक हो. प्रियंका चोपड़ा ने लिखा- बहुत खुश हूं. मुबारक हो. एक ने लिखा- ये तो नंबर 7 है अपने मम्मा और पापा की तरह. इस पोस्ट को कुछ ही मिनटों में लाखों फैंस लाइक कर चुके हैं.

सितंबर में की थी अनाउंसमेंट

बता दें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने इसी साल सितंबर 2025 में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. कैटरीना कैफ ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की थी. उन्होंने लिखा था- हम अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा चैप्टर खुशी और शुक्रगुजार दिलों के साथ शुरू करने जा रहे हैं. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल पहली बार पेरेंट्स बने हैं. उन्होंने साल 2021 दिसंबर में शादी की थी. उनकी शादी राजस्थान में बड़े ही धूमधाम से हुई थी.

ये भी पढ़ें: Friday OTT Release: 'महारानी 4' से लेकर 'बारामूला' तक, आज ओटीटी पर ये फिल्में और सीरीज मचाएंगी धमाल