Katrina Kaif Phone Bhoot Release Date: बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव का सिलसिला जारी है. जिसके तहत हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की अपकमिंग फिल्म फोन भूत (Phone Bhoot) की रिलीज डेट को बदल दिया गया है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कैटरीना के अलावा बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) अहम किरदारों में मौजूद हैं.

बदली गई फोन भूत की रिलीज डेट

हाल ही में मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म फोन भूत की रिलीज डेट में हुए बदलाव की जानकारी दी है. तरण आदर्श के मुताबिक- कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म फोन भूत की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. पहले ये फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होनी थी. लेकिन अब नई डेट के आधार पर फोन भूत फिल्म को 4 नंवबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. ऐसे में फैन्स को इस भयंकर कॉमेडी फिल्म का अभी और इंतजार करना पड़ेगा. बता दें कि यह पहला मौका होगा जब कैटरीना, ईशान और सिद्धांत एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं. 

क्यों लिया मेकर्स ने फैसला

फिल्म फोन भूत के निर्माता मशहूर बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) हैं. वहीं इस फिल्म का डायरेक्शन का कार्यभार गुरमीत सिंह ने संभाला है. मीडिय रिपोर्ट्स की मानें तो अभी फिल्म फोन भूत के आखिरी सीन्स की शूटिंग होने में कमी रह गई. जिसकी वजह से फोन भूत (Phone Bhoot) की रिलीज डेट को बदला गया है. मालूम हो कि कैटरीना कैफ की इस फिल्म के मोशन पोस्टर को पहले ही रिलीज किया जा चुका है. 

बड़े बेबी बंप के साथ लंदन से लौंटी Sonam Kapoor, येलो ड्रेस में देख हर कोई कह रहा क्यूट

Ankita Lokhande ने पति विक्की जैन के साथ मनाई सिक्स मंथ एनिवर्सरी, सामने आईं तस्वीरें